IPL 2025 में ऐसी होगी SRH की शानदार प्लेइंग 11, कई बड़े चेहरे हुए शामिल
SRH Probable Playing XI For IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए जेद्दा में खिलाड़ियों की दो दिवसीय मेगा नीलामी का आयोजन हुआ। इस नीलामी के दौरान सभी टीमों ने खूब पैसा लुटाया और टीमों को नए सिरे से खड़ा किया। पिछले आईपीएल सीजन की फाइनलिस्ट टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने इस नीलामी में से पहले पांच दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन किया था। उसके बाद नीलामी में उन्होंने 15 खिलाड़ियों को खरीदा और अब उनके खिलाड़ियों की संख्या 20 हो चुकी है। यहां हम जानेंगे कि इन 20 खिलाड़ियों में से आईपीएल 2025 में हैदराबाद की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 कैसी होगी।
सनराइजर्स हैदराबाद की नई प्लेइंग-11
पिछली बार फाइनल में खिताब जीतने से चूकने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस बार और मजबूती से मैदान पर उतरने को तैयार है। नीलामी के बाद टीम के साथ 15 नए खिलाड़ी जुड़े हैं। अब कैसी होगी उनकी बेस्ट प्लेइंग-11 यहां जानते हैं।
वही शानदार ओपनिंग जोड़ी
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2025 में एक बार फिर वही दोनों धुरंधर खिलाड़ी बल्लेबाजी करने उतरेंगे जो पिछले सीजन में थे। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और युवा भारतीय बल्लेबाज अभिषेक वर्मा। दोनों ने मिलकर पिछली बार कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए थे जिसके चलते इनको रिटेन किया गया था।
मिडिल ऑर्डर में दम भरेंगे ये बल्लेबाज
अगर मिडिल ऑर्डर की बात की जाए तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन जिनको 11.25 करोड़ में खरीदा गया है। चौथे स्थान पर उतरेंगे नतीश कुमार रेड्डी जिनको टीम ने रिटेन किया था। जबकि पांचवें नंबर पर आएंगे टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी और विकेटकीपर हेनरिच क्लासेन जिनको 23 करोड़ में रिटेन किया गया था।
छठे और सातवें नंबर पर दो ऑलराउंडर
हैदराबाद के लिए छठे स्थान पर उतर सकते हैं ऑलराउंडर अभिनव मनोहर जिनको 3.20 करोड़ में खरीदा गया है। वहीं सातवें स्थान पर ऑलराउंडर अथर्व ताइडे उतर सकते हैं जिनको फ्रेंचाइजी ने 30 लाख रुपये में खरीदा है।
आठवें नंबर पर कप्तान
आठवें स्थान पर टीम के कप्तान पैट कमिंस बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं, या फिर वो खुद को प्रमोट करके सातवें नंबर पर भी आ सकते हैं। वो भी टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। कमिंस को हैदराबाद ने 18 करोड़ में रिटेन किया है।
दो शानदार तेज गेंदबाज
पैट कमिंस के साथ-साथ टीम की प्लेइंग-11 में दो और शानदार तेज गेंदबाज नजर आएंगे। इन दोनों भारतीय गेंदबाजों को नीलामी में खरीदा गया है। दिग्गज भारतीय पेसर मोहम्मद शमी (10 करोड़ रुपये) और हर्षल पटेल (8 करोड़ रुपये)।
कौन होगा प्रमुख स्पिनर
टीम के प्रमुख स्पिनर होंगे राहुल चाहर जिनको सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल नीलामी में 3 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा है। चाहर अपनी फिरकी से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने का काम करेंगे।
IPL नीलामी में 182 खिलाड़ी बिके लेकिन जयदेव जैसा रिकॉर्ड किसी ने नहीं बनाया
Bigg Boss: मेकर्स के जिगर का टुकड़ा होकर भी इन सितारों ने देखा हार का मुंह, लाडले विवियन को भी मिलेगा धोखा!
अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ की आंखों में डूबकर पढ़ा इश्क का कलमा, बाहों में बाहें डालकर जोड़ा 7 जन्मों का रिश्ता
स्वर्ग है बिहार, पंकज त्रिपाठी ने की सिफारिश; सिर्फ इन जगहों पर घूम आओ 1 बार
GHKKPM 7 Maha Twist: आशका के चक्कर में सवि को जख्म देगा रजत, वकील बन धमाका करने लौटेगा जगताप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited