श्रीलंका के खिलाफ टूटा टीम इंडिया का 27 साल का गुरूर

रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की जोड़ी ने हार के साथ शुरुआत की है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में 0-2 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 27 साल बाद हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम का श्रीलंका टीम के खिलाफ जीत का गुरूर आखिरकार टूट गया। सीरीज का आगाज पहले मैच के टाई होने के साथ हुआ था लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और सीरीज में श्रीलंका विजयी रहा।

01 / 05
Share

1997 में श्रीलंका ने दी थी टीम इंडिया को मात

श्रीलंकाई टीम ने साल 1997 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी वाली टीम ने चार मैच की सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। सीरीज का एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

02 / 05
Share

स्पिन के जाल में उलझे भारतीय बल्लेबाज

श्रीलंकाई टीम ने साल 1997 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी वाली टीम ने चार मैच की सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। सीरीज का एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

03 / 05
Share

रोहित के अलावा नहीं चला किसी का बल्ला

रोहित शर्मा के अलावा किसी और भारतीय बल्लेबाज का बल्ला सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ नहीं चला। रोहित ने सीरीज में 52.33 के औसत से सबसे ज्यादा रन 157 रन बनाए। रोहित के बाद अक्षर पटेल दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे उन्होंने 79 रन बनाए।

04 / 05
Share

तीनों मुकाबलों में भारत हार टॉस और मैच

सीरीज के तीनों ही मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद भारतीय टीम जीत के लिए मिले लक्ष्य को तीनों ही मुकाबलों में हासिल नहीं कर सकी।

05 / 05
Share

इतना रहा हार-जीत का अंतर

भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मुकाबले में जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और मैच टाई हो गया। दूसरे मैच में 241 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 208 और तीसरे में 249 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 138 रन बनाकर ढेर हो गई। सीरीज में भारतीय टीम तीन बार ऑलआउट हुई। तीसरा मैच तो टीम इंडिया ने 110 रन के बड़े अंतर से गंवा दिया।