इंडिया-श्रीलंका सीरीज में ये भारतीय रच रहा है भारत के खिलाफ चक्रव्यूह

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई, 2024 को होने जा रहा है। भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद अपने अहम खिलाड़ियों के साथ श्रीलंका दौरे पर पहुंची है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के अंतरराष्ट्रीय टी20 से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों के साथ श्रीलंका पहुंची है। सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी कर रहे हैं और गौतम गंभीर नए कोच बने हैं। ऐसे में भारतीय टीम को अपने घर पर धूल चटाने के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड एक भारतीय की मदद ले रहा है।

जुबीन भरूचा कर रहे हैं श्रीलंका की मदद
01 / 06

जुबीन भरूचा कर रहे हैं श्रीलंका की मदद

आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के हाई परफॉर्मेंस निदेशक जुबिन भरूचा की मदद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ले रहा है। इस बात का खुलासा टीम के अंतरिम कोच सनथ जयसूर्या ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।

छह दिन का लगाया शिविर
02 / 06

छह दिन का लगाया शिविर

श्रीलंका के कुछ खिलाड़ियों के लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) से जुड़ा होने के बावजूद भरूचा के साथ छह दिन के शिविर का आयोजन किया गया। जयसूर्या ने कहा,'हमने एलपीएल के तुरंत बाद सत्र शुरू किया। अधिकतर खिलाड़ी एलपीएल में खेल रहे थे इसलिए वे क्रिकेट में व्यस्त थे और हम चाहते थे कि वे अधिक से अधिक क्रिकेट खेलें।'और पढ़ें

खिलाड़ियों ने सीखे तकनीकी गुर
03 / 06

खिलाड़ियों ने सीखे तकनीकी गुर

जयसूर्या ने कहा, मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ियों ने सीख लिया है कि आप (प्रबंधन) अभ्यास और तकनीक के मामले में उनसे(भरूचा से) क्या चाहते हैं। तैयारी अच्छी थी और टी20 शुरू होने से पहले कैंडी में हमारे पास दो दिन और हैं।

श्रीलंका के लिए अहम रहा सत्र
04 / 06

श्रीलंका के लिए अहम रहा सत्र

जयसूर्या ने कहा कि भरूचा के साथ सत्र काफी गहन रहे और खिलाड़ियों ने उनसे काफी कुछ सीखा। उन्होंने कहा,'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के लिए नई तकनीक, नए दृष्टिकोण और नए शॉट मारना सीखना महत्वपूर्ण है ताकि वे प्रभावी बन सकें।'

कौन हैं जुबिन भरूचा
05 / 06

कौन हैं जुबिन भरूचा

जुबिन भरूचा मुंबई के पूर्व बल्लेबाज हैं। भरूचा ने मुंबई के लिए 17 प्रथम श्रेणी और 11 लिस्ट ए मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने प्रथम श्रेणी में 1021 रन 42.54 के औसत से 3 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से बनाए। नाबाद 164* उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

18 साल से हैं राजस्थान रॉयल्स के साथ
06 / 06

18 साल से हैं राजस्थान रॉयल्स के साथ

राजस्थान रॉयल्स के साथ जुबिन भरूचा साल 2008 से अबतक जुड़े हैं। फ्रेंचाइजी के डेवलपमेंट में उनकी भूमिका अहम रही है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited