श्रीलंकाई खिलाड़ी का नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए कोहराम, 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Milan Rathnayake Record: श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले ही दिन एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की तरफ से नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मिलन रथनायके ने 41 साल पुराने रिकॉर्ड तोड़ डाला।

इंग्लैंड-श्रीलंका पहला टेस्ट मैच
01 / 05

इंग्लैंड-श्रीलंका पहला टेस्ट मैच

मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैनचेस्टर में चल रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मेहमान श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और वे 236 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 22 रन बना लिए थे।

एक समय श्रीलंका का इतना था स्कोर
02 / 05

एक समय श्रीलंका का इतना था स्कोर

मैच में जब श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उनकी हालत खराब कर दी। श्रीलंकाई टीम 113 रन पर अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी और 150 का स्कोर भी मुश्किल लग रहा था।

नौवें नंबर पर मिलन ने किया कमाल
03 / 05

नौवें नंबर पर मिलन ने किया कमाल

इसके बाद नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए 28 वर्षीय मिलन रथनायके ने गजब का कमाल किया। उन्होंने 135 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 2 चौके शामिल रहे। उनकी इस पारी के दम पर श्रीलंका ने 236 रन बना डाले।

भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड टूटा
04 / 05

भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड टूटा

आपको बता दें कि मिलन रथनायके अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं और इसी के साथ उन्होंने पहले टेस्ट मैच में नौवें नंबर पर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ डाला। ये रिकॉर्ड 41 साल पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर बलविंदर संधू ने 71 रन बनाकर दर्ज किया था।

कौन हैं मिलन रथनायके
05 / 05

कौन हैं मिलन रथनायके

अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे 28 साल के मिलन रथनायके छह फीट लंबे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं लेकिन वो बल्लेबाजी बाएं हाथ से करते हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 40 मैचों में वो 660 रन और 81 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited