स्टीव स्मिथ ने 35वें टेस्ट शतक के साथ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Steve Smith 35th Test Century: श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाल रहे धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में शुरू हुए सीरीज के पहले टेस्ट के पहले ही दिन शानदार शतक जड़ दिया। स्मिथ की पारी के पहले और सौवें रन पर रिकॉर्ड की झड़ी लग गई। स्मिथ पहले दिन के खेल के बाद 104(188) रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। स्मिथ ने जो रिकॉर्ड अपनी शतकीय पारी के दौरान बनाए आईए उनपर नजर डालें।

ऑस्ट्रेलिया के चौथे दस हजारी
01 / 05

ऑस्ट्रेलिया के चौथे दस हजारी

स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज हैं। जैसे ही उन्होंने अपनी पारी का पहला रन बनाया वो इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के 15वें खिलाड़ी बन गए।

सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले कंगारू
02 / 05

सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले कंगारू

स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज गति से 10 हजार रन पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी और सबसे तेज कंगारू बन गए हैं। स्मिथ ने 205 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की है। इस मामले में सबसे तेजी से रन बनाने के मामले में पहले पायदान पर श्रीलंका के कुमार संगकारा,वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और भारत के सचिन तेंदुलकर हैं। तीनों ने 195-195 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
03 / 05

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में स्टीव स्मिथ केन विलियमसन को पीछे छोड़कर चौथे पायजदान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली(81) इस सूची में पहले, जो रूट(52) और रोहित शर्मा(48) तीसरे स्थान पर काबिज हैं। स्मिथ के खाते में 47 और केन विलियमसन के खाते में 46 शतक दर्ज हैं।

205 टेस्ट पारियों में सबसे ज्यादा शतक
04 / 05

205 टेस्ट पारियों में सबसे ज्यादा शतक

स्टीव स्मिथ 205 टेस्ट पारियों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। 205 टेस्ट पारियों में रिकी पॉन्टिंग ने सबसे ज्यादा 36 शतक जड़े थे। वहीं सचिन तेंदुलकर के बल्ले से भी 35 शतक निकले थे।

विदेश में सबसे ज्यादा शतक
05 / 05

विदेश में सबसे ज्यादा शतक

स्टीव स्मिथ सक्रिय खिलाड़ियों में से विदेश में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। स्मिथ के नाम विदेशी सरजमीं पर 17 शतक हो गए हैं। विराट कोहली 16 शतक के साथ दूसरे और जो रूट 15 शतक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited