रिकी पोंटिंग और डॉन ब्रेडमैन के खास क्लब में शामिल हुए स्टीव स्मिथ
Steve Smith special club: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे मैच का आयोजन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में किया जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन शानदार बल्लेबाजी की है। इसमें दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का भी खास योगदान रहा है जिन्होंने दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है।
स्टीव स्मिथ ने जड़ा अर्धशतक
मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अर्धशतक पूरा कर लिया है और शतक की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
खास क्लब में शामिल हुए स्मिथ
स्टीव स्मिथ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 10 या उससे ज्यादा बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनके इस मैदान पर 10 बार 50 प्लस स्कोर हो गए हैं।
टॉप पर ग्रेग चैपल
इस लिस्ट में टॉप पर ग्रैग चैपल हैं जिन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 13 बार 50 प्लस का आंकड़ा पार किया है।
ब्रैडमेन का भी शानदार रिकॉर्ड
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर डॉन ब्रेडमैन का भी शानदर रिकॉर्ड है। उन्होंने यहां पर 12 बार 50 का आंकड़ा पार किया है।
रिकी पोटिंग की बराबरी के करीब स्मिथ
रिकी पोंटिंग ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 15 टेस्ट मैच खेले थे और इसमें से वे 11 बार 50 प्लस का आंकड़ा पार कर पाए थे।
बुमराह को टेस्ट में छक्का मारने वाले खिलाड़ी, दो तो हैं गेंदबाज
इन गेंदबाजों के सामने हेड को भी आ जाता है पसीना, दो नाम भारतीय
IPL 2025 में पैट कमिंस सहित ये हैं सनराइजर्स हैदराबाद के मैच विनर
Salman Khan Birthday: जन्मदिन के दिन हाई सिक्योरिटी के बीच नजर आए सलमान खान, जामनगर में मनाएंगे 59वां बर्थडे
50 प्लस महिलाएं ट्राय करें मनीषा कोइराला के ये साड़ी लुक्स, झलकेगी 25 वाली जवानी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited