IPL 2025 में ये पांच स्टार खिलाड़ी रह गए अनसोल्ड, कभी इनके बल्ले से होती थी रनों की बरसात
IPL 2025, Five Star Players Unsold In Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का रोमांच खत्म हो चुका है। सऊदी अरब के जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई तो कई खिलाड़ियों को अनसोल्ड रहना पड़ा। आइए जानते हैं कि अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में उन पांच खिलाड़ियों के बारे में, जो आईपीएल में धमाल मचा चुके हैं।
डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर चुके हैं। वे आईपीएल में टॉप-10 स्कोरर की लिस्ट में भी शामिल हैं, लेकिन वॉर्नर इस बार के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए।
स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ भी इस बार अनसोल्ड रह गए। उनको लेकर किसी भी फ्रेंचाइजी ने रूचि नहीं दिखाई। उन्होंने आईपीएल में 4 टीमों की ओर से कुल 103 मैच खेले हैं और 128.09 की स्ट्राइक रेट से 2485 रन बनाए हैं।
केन विलियम्सन
न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी केन विलियम्सन भी इस साल अनसोल्ड रह गए। उन्होंने दो टीमों की ओर से कुल 79 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 125.61 की स्ट्राइक रेट से 2128 रन बनाए।
पृथ्वी शॉ
दिल्ली के लिए तूफानी पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ को भी कोई खरीददार नहीं मिला। वे अगले सीजन में आइपीएल में नजर नहीं आएंगे। उन्होंने एक टीम के लिए 79 मैच खेले हैं और उन्होंने 147.46 की स्ट्राइक रेट से 1892 रन बनाए हैं।
शार्दुल ठाकुर
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के भरोसेमंद खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर भी इस साल अनसोल्ड रह गए। उनको भी को खरीददार नहीं मिला। उन्होंने चेन्नई-केकेआर सहित पांच टीमों के लिए कुल 95 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 94 विकेट चटाकाने के साथ 307 रन भी बनाए हैं।
IPL 2025 में RCB के कप्तान बनने की रेस में शामिल ये 3 खिलाड़ी
Entertainment News of the Day: War 2 में ऋतिक रोशन संग ठुमके नहीं लगाएंगी श्रद्धा कपूर, प्रिंस नरूला-युविका चौधरी के रिश्ते में पड़ी दरार
किस नदी पर बना है भारत का सबसे ऊंचा बांध, जानें कितनी है इसकी लंबाई
बस 1 साल स्कूल गए, काक भगोड़ा बने; फिर दुनिया को दिया ये धाकड़ कार ब्रांड
अंक शास्त्र में इन मूलांक वालों को माना गया है बहुत ही शक्तिशाली, पाते हैं बहुत शोहरत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited