AUS vs IND Highlights: इन खिलाड़ियों के कारण पर्थ में ऑस्ट्रेलिया टीम पर लगा दाग
AUS vs IND Highlights: भारत ने 4 दिन में पर्थ टेस्ट जीत लिया। बुमराह की कप्तानी में पर्थ में भारत की यह जीत 16 साल बाद आई है। ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली हार है और इस हार के 5 गुनहगार हैं।
ऑप्टस में ऑस्ट्रेलिया की पहली हार
भारत ने पर्थ टेस्ट 295 रन से जीत लिया। इस मैदान पर भारत की सबसे बड़ी जीत और ऑस्ट्रेलिया की पहली हार है। इस हार में ऑस्ट्रेलिया के 5 गुनहगार हैं जिसमें दो गेंदबाज और 3 बल्लेबाज शामिल हैं।
नाथन लियोन
ऑस्ट्रेलिया की हार के 5 गुनहगारों में पहला नाम नाथन लियोन का है। इस मैदान पर उनके नाम 27 विकेट थे। उम्मीद थी कि वह भारत के खिलाफ इसी प्रदर्शन को जारी रखेंगे, लेकिन मैच में लियोन केवल 2 विकेट ही ले पाए।
रफ्तार पर लगा ब्रेक
पर्थ की पिच तेज गेंदबाजों के लिए आदर्श मानी जाती है, लेकिन इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े मैच विनर मिचेल स्टार्क भी प्रभावहीन रहे। पूरे मैच में वह 3 विकेट ही ले पाए।
ट्रेविस हेड
भारत के खिलाफ हालिया दिनों में सबसे सफल रहे ट्रेविस हेड से टीम को खासी उम्मीद थी, लेकिन वह फेल रहे। पहली पारी में 11 रन बनाने वाले हेड दूसरी पारी में 89 रन बना पाए।
स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा निराश किया। स्मिथ दोनों पारियों में फेल रहे। पहली पारी में स्मिथ खाता भी नहीं खोल पाए जबकि दूसरी पारी में 17 रन ही बना पाए।
मार्नल लाबुशेन
भारत के खिलाफ मार्नस लाबुशेन ज्यादातर सफल रहे हैं। लेकिन पर्थ में वह कुछ नहीं कर पाए और भारतीय गेंदबाजों के सामने एकदम लाचार नजर आए। दोनों पारी में वह कुल 5 रन ही बना पाए।
वनवास के दौरान भगवान श्रीराम ने खाया था ये फल, सर्दियों का कहलाता है किंग, बुढ़ापे में भी बनाए रखता है 30 जैसा जवां
Bigg Boss 18: इन 7 कंटेस्टेंट का सामान समेटने की तैयारी में हैं बिग बॉस, ये शख्स नाप सकता है बाहर का रास्ता
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने भारतीय, टॉप पर हैं किंग कोहली
सूट-पैंट में बॉस लेडी बनीं एंटीलिया की मालकिन.. सीने से लगाए रखा पति मुकेश का नाम, सासू मां का फैशन देख बहुएं भी फैन
भारत की जीत के बाद WTC प्वाइंट्स टेबल में भूचाल, ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited