होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

अब 10 हजारी बने स्टीव स्मिथ, इन 15 खिलाड़ियों ने किया है कमाल

Steve Smith joins Ten thousand club: क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेंट टेस्ट क्रिकेट में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी से परचम लहराया है। इसमें हालांकि केवल कुछ ही हैं जो कि 10 हजार से भी ज्यादा रन बना पाए हैं। इस क्लब में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ की भी एंट्री हो गई है। स्मिथ टेस्ट में 10 हजार रन बनाने वाले 15वें खिलाड़ी बन गए हैं। आइए जानते हैं कि इस क्लब में कौन से खिलाड़ी शामिल हैं।


तेंदुलकर पोंटिंग और कालिस टॉप पर तेंदुलकर पोंटिंग और कालिस टॉप पर
01 / 05
Share

तेंदुलकर पोंटिंग और कालिस टॉप पर

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन तेंदुलकर ने बनाए हैं जिन्होंने 15921 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग 13378 रनों के साथ मौजूद हैं वहीं तीसरे नंबर पर जैक कालिस हैं।

द्रविड़ रूट और कुक टॉप सिक्स में शुमार द्रविड़ रूट और कुक टॉप सिक्स में शुमार
02 / 05
Share

द्रविड़ रूट और कुक टॉप सिक्स में शुमार

लिस्ट में चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं जिनके 13288 रन हैं। वहीं पाचवें नंबर पर जो रूट 12972 रनों पर हैं। वहीं छठे नंबर पर एलिस्टर कुक 12472 रनों के साथ हैं।

03 / 05
Share

संगकारा लारा और चंद्रपॉल टॉप 10 में शामिल

कुमार संगकारा 12400 रनों के साथ सातवें नंबर पर हैं। वहीं ब्रायन लारा 11953 रनों के साथ आठवें नंबर पर हैं। चंद्रपॉल 11867 रनों के साथ 9वें स्थान पर हैं।

04 / 05
Share

जयवर्धने स्टीव वॉ और बॉर्डर जैसे दिग्गज भी शुमार

इस लिस्ट में 10वें नंबर पर 11814 रनों के साथ महेला जयवर्धने हैं। वहीं 11वें नंबर पर एलन बॉर्डर हैं 11174 रनों के साथ वहीं स्टीव वॉ 10927 रनों के साथ मौजूद हैं।

05 / 05
Share

स्टीव स्मिथ की एंट्री गावस्कर और युनूस खान भी मौजूद

लिस्ट में 13वें नंबर पर सुनील गावस्कर 10122 रनों के साथ हैं। 11वें नंबर पर युनूस खान 10099 रनों के साथ हैं। वहीं 15वें स्थान पर स्टीव स्मिथ 10063 रनों के साथ शामिल हो गए हैं।