IPL 2025 ऑक्शन में ज्यादा कीमत रखना इन 5 खिलाड़ियों को पड़ सकता है भारी

​IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस नीलामी का आयोजन साउदी अरब में 24-25 नवंबर 2024 को किया जाएगा। इस मेगा ऑक्शन के लिए एक हजार से भी ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है। जिसमें से कई प्लेयर्स ने अपनी बेस प्राइज ज्यादा रखी है जिसका उन्हें ऑक्शन में नुकसान भी हो सकता है। आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के नाम जो कि बेस प्राइज के चलते अनसोल्ड रह सकते हैं।


01 / 05
Share

उमेश यादव

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 2 करोड़ रुपए बेस प्राइज रखा है। वे लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं और आईपीएल परफॉर्मेंस के हिसाब से भी देखा जाए तो उनका इस रकम पर बिकना मुश्किल है।

02 / 05
Share

नाथन लायन

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज नाथन लायन ने लंबे समय से टी20ई नहीं खेला है और उन्होंने भी रिपोर्ट के मुताबिक 2 करोड़ में रजिस्टर किया है। इस रकम पर उनका बिकना मुश्किल है।

03 / 05
Share

स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ने पिछले एक साल में टी20 क्रिकेट पर ध्यान दिया है हालांकि आईपीएल में उनका रिकॉर्ड खराब है। इसी बीच वे 2 करोड़ के बेस प्राइज के साथ आ रहे हैं ऐसे में इस कीमत पर उनका बिकना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

04 / 05
Share

केन विलियमसन

केन विलियमसन का भी आईपीएल में कुछ खास रिकॉर्ड नहीं है। वे पिछले साल चोटिल थे और उससे पहले उन्हें ज्यादा मैच नहीं खिलाए गए थे। ऐसे में वे अगर ऑक्शन में आते हैं तो कोई भी टीम उन पर 2 करोड़ रुपए खर्च करने से पहले सोचेगी।

05 / 05
Share

कृणाल पांड्या

कृणाल पांड्या का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। वे डोमेस्टिक क्रिकेट भी नहीं खेल रहे हैं और मैदान से बाहर हैं। वे अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन 2 करोड़ में शायद अनसोल्ड रह सकते हैं।