35 साल के खिलाड़ी ने टेस्ट में जड़ा 34वां शतक, इन पांच के नाम है सबसे कम पारियों में सर्वाधिक शतक

IND vs AUS 4th Test Match: टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का धमाकेदार पारी देखने को मिला। स्टीव स्मिथ ने 167 गेंदों पर 9 चौके और दो छक्के की मदद से शतक जड़ा। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 197 गेंदों पर 140 रन की पारी खेली। 35 साल के स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 34वां शतक जड़ा। आइए जानते हैं कि टेस्ट फॉर्मेट में किन पांच खिलाड़ियों ने तेजी से 34वां शतक जड़े हैं।

01 / 05
Share

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट फॉर्मेट में तेजी से 34वां शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 192 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

02 / 05
Share

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर चुके हैं। उन्होंने 193 पारियों में 34वां शतक जड़े हैं। वे इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

03 / 05
Share

स्टीव स्मिथ

टीम इंडिया के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने वाले स्टीव स्मिथ ने 201 पारियों में 34वां शतक जड़ा। वे इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं।

04 / 05
Share

सुनील गावस्कर

टीम इंडिया के दिग्गज सुनील गावस्कर भी टेस्ट में धमाकेदार पारी खेल चुके हैं। उन्होंने 206 पारियों में 34वां शतक जड़ा। वे इस मामले में चौथे नंबर पर हैं।

05 / 05
Share

यूनुस खान

पाकिस्तान के खिलाड़ी यूनुस खान भी टेस्ट में शतकीय पारी खेल चुके हैं। उन्होंने 206 पारियों में 34वां शतक जड़े थे। वे इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं।