35 साल के खिलाड़ी ने टेस्ट में जड़ा 34वां शतक, इन पांच के नाम है सबसे कम पारियों में सर्वाधिक शतक
IND vs AUS 4th Test Match: टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का धमाकेदार पारी देखने को मिला। स्टीव स्मिथ ने 167 गेंदों पर 9 चौके और दो छक्के की मदद से शतक जड़ा। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 197 गेंदों पर 140 रन की पारी खेली। 35 साल के स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 34वां शतक जड़ा। आइए जानते हैं कि टेस्ट फॉर्मेट में किन पांच खिलाड़ियों ने तेजी से 34वां शतक जड़े हैं।
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट फॉर्मेट में तेजी से 34वां शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 192 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर चुके हैं। उन्होंने 193 पारियों में 34वां शतक जड़े हैं। वे इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
स्टीव स्मिथ
टीम इंडिया के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने वाले स्टीव स्मिथ ने 201 पारियों में 34वां शतक जड़ा। वे इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं।
सुनील गावस्कर
टीम इंडिया के दिग्गज सुनील गावस्कर भी टेस्ट में धमाकेदार पारी खेल चुके हैं। उन्होंने 206 पारियों में 34वां शतक जड़ा। वे इस मामले में चौथे नंबर पर हैं।
यूनुस खान
पाकिस्तान के खिलाड़ी यूनुस खान भी टेस्ट में शतकीय पारी खेल चुके हैं। उन्होंने 206 पारियों में 34वां शतक जड़े थे। वे इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं।
धनश्री वर्मा से काफी बड़े हैं युजवेंद्र चहल, जानें दोनों की उम्र में कितना अंतर
UP में कानपुर-आगरा सहित तीन नए एक्सप्रेसवे बनेंगे, फर्राटा भरने के लिए रहें तैयार
Puzzle Test: भालू वाली तस्वीर में छिपा है एक अनोखा भालू, शिकारी नजर वाला ही खोज पाएगा
गुजरात में अंतरराष्ट्रीय पुष्प प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, PM मोदी ने शेयर की तस्वीरें
पुरुषों में क्यों बढ़ रहा गंजापन, बढ़ती उम्र के साथ मर्दों में गंजेपन के ये 5 बड़े कारण, चौथा कारण कर देगा हैरान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited