बैटिंग में हैदराबाद तो बॉलिंग में कौन सी टीम है IPL 2025 में सुपरहिट
Strongest Bowling Lineup IPL 2025: आईपीएल 2025 में सबसे मजबूत बैटिंग लाइनअप की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का नाम सामने आता है, जिसमें ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज तो पहले से थे, इस बार ईशान किशन को शामिल कर उन्होंने अपनी योजना बता दी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीजन में किस टीम की बॉलिंग सबसे खतरनाक है। आइए जानते हैं उस टीम के बारे में जिसकी बॉलिंग लाइनअप सबसे प्रभावी नजर आ रही है।

रिकॉर्ड के बादशाह सनराइजर्स हैदराबाद
विस्फोटक बल्लेबाजी की बात हो और सनराइजर्स हैदराबाद का नाम सामने न आए, ऐसा हो नहीं सकता है। पिछले सीजन हैदराबाद की टीम ने टी20 बल्लेबाजी में ऐसा तड़का लगाया, जिसने इस फॉर्मेट को बदल कर रख दिया। एक ही सीजन में इस टीम ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

एक ही सीजन में 3 बार 250 से पार
हैदराबाद की विस्फोटक बल्लेबाजी का आलम यह रहा कि इस टीम ने एक ही सीजन में 3 बार 250 रन का आंकड़ा पार किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ इस टीम ने तीन विकेट पर 287 रन बनाकर टूर्नामेंट इतिहास का सर्वाधिक स्कोर भी बनाया।

ईशान के आने से और भी खतरनाक
ये टीम पहले से ही बल्लेबाजी में खतरनाक थी, लेकिन ईशान किशन के आ जाने से यह टीम और भी विस्फोटक बन गई है। ईशान किशन भी विस्फोटक अंदज में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इस बार उनका क्रिकेट करियर भी आईपीएल पर निर्भर है।

बैटिंग में हैदराबाद तो बॉलिंग में कौन सुपरहिट
आईपीएल 2025 में अगर बैटिंग में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का दबदबा है तो बॉलिंग में यह तमगा हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस को दिया जाना चाहिए। इस टीम में एक से एक मैच विनर गेंदबाज हैं और ऐसा लगता है कि सबसे मजबूत बॉलिंग लाइनअप इसी टीम के पास है।

जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में गेंदबाजी
इस टीम में गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के पास है। बुमराह के नेतृत्व में इस टीम में मैच विनर गेंदबाजों की भरमार है। हालांकि, बुमराह शुरुआती कुछ मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे।

बुमराह के जोड़ीदार ट्रेंट बोल्ट
मुंबई इंडियंस की खतरनाक गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके जोड़ीदार के तौर पर ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाज हैं, जो नई गेंद से विकेट लेने में माहिर हैं।

रीस टॉप्ली हैं तीसरे विकल्प
रीस टॉप्ली इस टीम के पास तीसरे विकल्प के तौर पर हैं। टॉप्ली ने बेहद कम समय में अपनी गेंदबाजी से एक अलग छाप छोड़ी है। इस बार भी उनसे अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद है।

दीपक चाहर के आने से मजबूत हुई लाइनअप
दीपक चाहर के आने से गेंदबाजी लाइनअप को एक नई धार मिली है। स्विंग करने में माहिर दीपक मुंबई के लिए मैच विनर के तौर पर सामने आ सकते हैं।

स्पिन अटैक सैंटनर के पास
स्पिन अटैक में भी इस टीम के पास इस सीजन काफी विकल्प हैं। मिचेल सैंटनर के पास स्पिन गेंदबाजी की कमान हैं जो किसी भी पिच पर बल्लेबाजों को परेशान करने का हुनर जानते हैं।

मुजीब देंगे साथ
स्पिन गेंदबाजी में सैंटनर का साथ देने के लिए मुजीब उर्र रहमान हैं। पहले इस टीम ने अल्लाग गजनफर को लिया था, लेकिन चोट के कारण वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए। रहमान ने उन्हें रिप्लेस किया है जो खराब विकल्प नहीं है।

CSK vs MI मैच में दोनों टीमों की मजबूत प्लेइंग इलेवन

उफ्फ़....टॉपलेस होकर पानी में उतरी केंडल जेनर, तपती गर्मी में बढ़ाया ऐसा तापमान की पसीना-पसीना हो गए फैंस

Anupamaa 7 Maha Twist: दूसरी काव्या बन राही का सुहाग छीनेगी माही, जान हथेली पर रख कैदियों को डांस सिखाएगी अनुपमा

सनी देओल ने भरा डिंपल कपाड़िया की मांग में सिंदूर, Grok AI ने बनाई एक्स-लवर्स की वेडिंग पिक्स

Matheran Tourism: माथेरान घूमने का कर रहे हैं प्लान? खटाई में पड़ सकती है योजना

CBI ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सीनियर जीएम को किया गिरफ्तार, रिश्वतखोरी का आरोप

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने 2022 में अलग कर ली थीं राहें, JDJ 11 में किया था रोमांटिक कपल बनने का दिखावा!

पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने किसी सीनियर वकील को जारी करेगा शोकॉज नोटिस, क्यों नाराज हुई शीर्ष अदालत, जानें पूरा मामला

आ गई डेट, Noida International Airport से इस दिन शुरू होगी उड़ान! तैयारियां जोरों पर

Shitala Ashtami 2025 Puja Muhurat: शीतला अष्टमी पर माता की पूजा का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा, यहां जानिए सही जानकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited