होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

बैटिंग में हैदराबाद तो बॉलिंग में कौन सी टीम है IPL 2025 में सुपरहिट

Strongest Bowling Lineup IPL 2025: आईपीएल 2025 में सबसे मजबूत बैटिंग लाइनअप की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का नाम सामने आता है, जिसमें ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज तो पहले से थे, इस बार ईशान किशन को शामिल कर उन्होंने अपनी योजना बता दी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीजन में किस टीम की बॉलिंग सबसे खतरनाक है। आइए जानते हैं उस टीम के बारे में जिसकी बॉलिंग लाइनअप सबसे प्रभावी नजर आ रही है।

रिकॉर्ड के बादशाह सनराइजर्स हैदराबाद रिकॉर्ड के बादशाह सनराइजर्स हैदराबाद
01 / 10
Share

रिकॉर्ड के बादशाह सनराइजर्स हैदराबाद

विस्फोटक बल्लेबाजी की बात हो और सनराइजर्स हैदराबाद का नाम सामने न आए, ऐसा हो नहीं सकता है। पिछले सीजन हैदराबाद की टीम ने टी20 बल्लेबाजी में ऐसा तड़का लगाया, जिसने इस फॉर्मेट को बदल कर रख दिया। एक ही सीजन में इस टीम ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

एक ही सीजन में 3 बार 250 से पार एक ही सीजन में 3 बार 250 से पार
02 / 10
Share

एक ही सीजन में 3 बार 250 से पार

हैदराबाद की विस्फोटक बल्लेबाजी का आलम यह रहा कि इस टीम ने एक ही सीजन में 3 बार 250 रन का आंकड़ा पार किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ इस टीम ने तीन विकेट पर 287 रन बनाकर टूर्नामेंट इतिहास का सर्वाधिक स्‍कोर भी बनाया।

03 / 10
Share

ईशान के आने से और भी खतरनाक

ये टीम पहले से ही बल्लेबाजी में खतरनाक थी, लेकिन ईशान किशन के आ जाने से यह टीम और भी विस्फोटक बन गई है। ईशान किशन भी विस्फोटक अंदज में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इस बार उनका क्रिकेट करियर भी आईपीएल पर निर्भर है।

04 / 10
Share

बैटिंग में हैदराबाद तो बॉलिंग में कौन सुपरहिट

आईपीएल 2025 में अगर बैटिंग में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का दबदबा है तो बॉलिंग में यह तमगा हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस को दिया जाना चाहिए। इस टीम में एक से एक मैच विनर गेंदबाज हैं और ऐसा लगता है कि सबसे मजबूत बॉलिंग लाइनअप इसी टीम के पास है।

05 / 10
Share

जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में गेंदबाजी

इस टीम में गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के पास है। बुमराह के नेतृत्व में इस टीम में मैच विनर गेंदबाजों की भरमार है। हालांकि, बुमराह शुरुआती कुछ मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे।

06 / 10
Share

बुमराह के जोड़ीदार ट्रेंट बोल्ट

मुंबई इंडियंस की खतरनाक गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके जोड़ीदार के तौर पर ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाज हैं, जो नई गेंद से विकेट लेने में माहिर हैं।

07 / 10
Share

रीस टॉप्ली हैं तीसरे विकल्प

रीस टॉप्ली इस टीम के पास तीसरे विकल्प के तौर पर हैं। टॉप्ली ने बेहद कम समय में अपनी गेंदबाजी से एक अलग छाप छोड़ी है। इस बार भी उनसे अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद है।

08 / 10
Share

दीपक चाहर के आने से मजबूत हुई लाइनअप

दीपक चाहर के आने से गेंदबाजी लाइनअप को एक नई धार मिली है। स्विंग करने में माहिर दीपक मुंबई के लिए मैच विनर के तौर पर सामने आ सकते हैं।

09 / 10
Share

स्पिन अटैक सैंटनर के पास

स्पिन अटैक में भी इस टीम के पास इस सीजन काफी विकल्प हैं। मिचेल सैंटनर के पास स्पिन गेंदबाजी की कमान हैं जो किसी भी पिच पर बल्लेबाजों को परेशान करने का हुनर जानते हैं।

10 / 10
Share

मुजीब देंगे साथ

स्पिन गेंदबाजी में सैंटनर का साथ देने के लिए मुजीब उर्र रहमान हैं। पहले इस टीम ने अल्लाग गजनफर को लिया था, लेकिन चोट के कारण वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए। रहमान ने उन्हें रिप्लेस किया है जो खराब विकल्प नहीं है।