CSK नहीं, रैना ने चुनी IPL 2025 की सबसे मजबूत टीम
IPL 2025, Strong Team: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इससे पहल हुए मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने बेस्ट स्क्वॉड बनाने की कोशिश की है, लेकिन सुरेश रैना ने इस सीजन की सबसे मजबूत टीम चुन ली है।

रैना ने चुनी आईपीएल की सबसे मजबूत टीम
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने आईपीएल 2025 से पहले एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया है कि 18वें सीजन में कौन सी टीम सबसे मजबूत है। आपको बता दें कि मेगा ऑक्शन होने के कारण हर टीम बिल्कुल बदल चुकी है और सबसे एक मजबूत स्क्वॉड बनाने की कोशिश की है।

न CSK और न आरसीबी है मजबूत
रैना के अनुसार आईपीएल के 18वें सीजन में न आरसीबी की टीम ज्यादा मजबूत है और न ही 5 बार खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स। रैना ने ये भी बताया है कि आखिर सीएसके की टीम कमजोर क्यों है।

रैना ने बताया क्यों कमजोर है सीएसके
सुरेश रैना ने बताया कि इस बार क्यों सीएसके की टीम कमजोर है। उनके अनुसार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी में यह टीम इस बार कमजोर है। पिछले सीजन मिडिल ऑर्डर में डेरिल मिचेल ने शानदार प्रदर्शन किया था जो इस सीजन टीम का हिस्सा नहीं हैं।

सीएस का टॉप ऑर्डर मजबूत
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी भले ही कमजोर नजर आ रही हो, लेकिन टॉप ऑर्डर में टीम सशक्त नजर आ रही है। डेवन कॉन्वे और रचिन रवींद्र सहित इस टीम में रुतुराज गायकवाड़ जैसे उम्दा बल्लेबाज हैं।

आरसीबी क्यों हैं कमजोर
आरसीबी की टीम इस बार नए कप्तान रजत पाटीदार के लीडरशिप में उतरेगी। टीम में फिल सॉल्ट, लियाम लिविंग्सटन, जैकम बैथल और टिम डेविड जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं, लेकिन एक बार फिर बड़े भारतीय नाम की कमी है। विराट को छोड़कर कोई बड़ा नाम टीम में नहीं है।

मुंबई है आईपीएल 2025 की सबसे मजबूत टीम
मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना के अनुसार आईपीएल 2025 की सबसे मजबूत टीम मुंबई इंडियंस है। हालांकि, पिछले सीजन यह टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी। इसके बावजूद रैना ने मुंबई को इस सीजन का सबसे मजबूत टीम बताया।

मुंबई में हैं एक से एक मैच विनर
मुंबई इंडियंस में एक से एक मैच विनर हैं। इस टीम की बैटिंग की बात करें तो सूर्यकुमार यादव के अलावा रोहित शर्मा और तिलक वर्मा की तिकड़ी किसी भी मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। तिलक तो गजब के फॉर्म में हैं और आईपीएल में भी उनसे इसी फॉर्म को आगे बढ़ाने की चुनौती होगी।

भारत-पाकिस्तान के बीच सिर्फ अटारी बॉर्डर नहीं, इन जगहों पर भी जुड़ी है सरहद

लीप का सहारा लेकर भी नहीं सुधर पाई इन TV शोज की कहानी, TRP के चक्कर में किया बेड़ा गर्क

भेड़ बकरी चराने वाले का बेटा बना IPS, यूपीएससी क्रैक कर रच दिया इतिहास

रोमांच से भरी होगी जंगल सफारी, नहीं भूल पाएंगे सफर, करीब से देख आएं एशियाई शेर

Top 7 TV Gossips: सीमा हैदर के सपोर्ट में आईं राखी सावंत, कीर्तन में मग्न दिखी दृष्टि धामी की 6 महीने की बेटी

Foreign Investment in India: भारतीय इक्विटी बाजार में विदेशी निवेशकों ने की शानदार वापसी, अप्रैल में अब तक किया 5,520.1 करोड़ रु का निवेश

Love & War: रणबीर कपूर की लव एंड वॉर की कार्तिक आर्यन और वरुण धवन की फिल्म से होगी टक्कर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

KKR vs PBKS Dream11 Prediction: कोलकाता और पंजाब का मुकाबला, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

27 April 2025 Rashifal: वैशाख अमावस्या पर इन राशियों पर बरसेगी भोलेनाथ की कृपा, गाड़ी-मकान खरीदने का सपना हो सकता है पूरा

लखनऊ पुलिस ने होटल प्रबंधन के खिलाफ दर्ज की FIR, बिना सूचना के रुके हुए थे 5 ओमानी नागरिक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited