संजू सैमसन को क्यों चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिली जगह, गावस्कर ने किया खुलासा

Champions Trophy Squad- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषण की गई। इस टीम में शानदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन को जगह नहीं मिली। संजू की जगह ऋषभ पंत को प्राथमिकता दी गई। अब द ग्रेट सुनील गावस्कर ने बताया है कि आखिर संजू के साथ ऐसा क्यों हुआ।

चैंपियंस ट्रॉफी टीम में संजू नहीं
01 / 08

चैंपियंस ट्रॉफी टीम में संजू नहीं

चैंपियंस ट्रॉफी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज और शानदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जरूर खेलने का मौका मिलेगा। आखिर संजू को क्यों चैंपियंस ट्रॉफी में जगह नहीं मिली, इस पर सुनील गावस्कर ने प्रतिक्रिया दी।

सुनील गावस्कर ने बताया कारण
02 / 08

सुनील गावस्कर ने बताया कारण

द ग्रेट सुनील गावस्कर ने संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह न मिलने के पीछे का कारण बताया। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों इस विकेटकीपर बल्लेबाज को नहीं शामिल किया गया।

ऋषभ पंत हैं बेहतर विकेटकीपर
03 / 08

ऋषभ पंत हैं बेहतर विकेटकीपर

सुनील गावस्कर ने कहा कि संजू सैमसन की तुलना में ऋषभ पंत बेहतर विकेटकीपर हैं और शायद यही वजह रही होगी कि उन्हें तरजीह दी गई। पंत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया गया है।

सैमसन हैं बेहतर बल्लेबाज
04 / 08

सैमसन हैं बेहतर बल्लेबाज

सुनील गावस्कर ने पंत को सैमसन की तुलना में बेहतर विकेटकीपर तो बताया लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने सैमसन की तारीफ की। सैमसन का मौजूदा फॉर्म शानदार रहा है। वह पिछली 5 पारी में से 3 में शतक लगा चुके हैं।

सैमसन से ज्यादा मैच विनर पंत
05 / 08

सैमसन से ज्यादा मैच विनर पंत

गावस्कर यहीं नहीं रुके। उनके अनुसार दोनों खिलाड़ी मैच बदलने का माद्दा तो रखते हैं लेकिन पंत में यह क्वालिटी कुछ ज्यादा है। यही कारण है कि उन्हें संजू सैमसन को दरकिनार कर चुना गया है।

2024 में सैमसन का धमाल
06 / 08

2024 में सैमसन का धमाल

संजू सैमसन साल 2024 में भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 13 मैच की 12 पारी में 436 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।

टी20 में पहली पसंद बने सैमसन
07 / 08

टी20 में पहली पसंद बने सैमसन

चैंपियंस ट्रॉफी में भले ही संजू सैमसन को जगह न मिली हो, लेकिन पिछले कुछ महीनों में उन्होंने टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। सैमसन टी20 में टीम की पहली पसंद बनते जा रहे हैं।

टी20 में भी कड़ी टक्कर देंगे पंत
08 / 08

टी20 में भी कड़ी टक्कर देंगे पंत

संजू सैमसन ने वर्तमान में भले ही टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की कर ली हो, लेकिन पंत यह मौका आसानी से नहीं छोड़ने वाले। आने वाले दिनों में वह टी20 क्रिकेट में सैमसन के सामने सबसे बड़ी चुनौती होंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited