T20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ये 4 टीम, गावस्कर ने कर दी भविष्यवाणी

T20 World Cup 2024, Sunil Gavaskar predicted Semi Final: टी20 वर्ल्ड कप की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से होने जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। इसके बाद लीग के दूसरे मुकाबले 9 जून को पाकिस्तान से, तीसर मुकाबले में 12 जून को मेजबान अमेरिका और लीग के आखिरी मुकाबले में 15 जून को कनाडा से मुकाबला होगा। लेकिन इस टूर्नामेंट के आगाज होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए चार टीमों की भविष्यवाणी कर दी है। इसमें टीम इंडिया के अलावा इन तीन टीमों को शामिल किया है।

01 / 05
Share

टी20 वर्ल्ड का आगाज 2 जून से

अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में मेजबान अमेरिका का सामना कनाडा से होगा। टूर्नामेंट में खिताबी मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। इस दौरान 20 टीमों के बीच 55 मैच खेले जाएंगे।

02 / 05
Share

टीम इंडिया बना सकती है जगह

सुनील गावस्कार की सेमीफाइनल की चार टीमों की भविष्यवाणी में टीम इंडिया पहली पसंद है। टीम इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन रही है। वनडे वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन कर खिताबी मुकाबले तक पहुंची थी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में उतरेगी।

03 / 05
Share

दम दिखाने में माहिर है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़े टूर्नामेंट में दम दिखाने में माहिर है। भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भारत को शिकस्त देकर ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। टीम एक बार फिर उसी तैयारी के साथ उतरेगी। टीम ने 2021 में टी20 वर्ल्ड का खिताबी अपने नाम किया था। इस बार टीम मिचेल मार्श की कप्तानी में उतरेगी।

04 / 05
Share

इंग्लैंड की टीम भी पहुंच सकती है सेमीफाइनल में

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड की टीम भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना सकती है। इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के दो खिताब जीते हैं। टीम ने पहला खिताब 2010 में और दूसरा खिताब 2022 में जीता था। अब टीम ट्रॉफी की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी। इस बार टीम जोस बटलर की कप्तानी में उतरेगी।

05 / 05
Share

वेस्टइंडीज भी दिखा सकती है दम

मेजबान वेस्टइंडीज भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल हो सकती है। टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में दो खिताब जीते हैं। वेस्टइंडीज ने पहला खिताब 2012 में और दूसरा खिताब 2016 में जीता था। इंग्लैंड की तरह विंडीज भी ट्रॉफी का हैट्रिक लगाने उतरेगी। इस बार टीम रोवमैन पॉवेल की कप्तानी में उतरेगी।