वानखेड़े में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय, टॉप-5 में किंग कोहली नहीं

Most Test Run In Wankhede Cricket Stadium: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला वानखेड़े में खेला जाएगा। रोहित और विराट पहले ही रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में वानखेड़े में बल्लेबाजों के ये आंकड़े और भी चौंकाने वाले हैं। इस मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 में रोहित और कोहली दोनों का नाम नहीं है।

सुनील गावस्कर
01 / 05

सुनील गावस्कर

वानखेड़े की किंग सुनील गावस्कर रहे हैं। उन्होंने इस मैदान पर टेस्ट में सर्वाधिक 1122 रन बनाए हैं। उन्होंने ये रन 11 टेस्ट में बनाए हैं। इस मैदान पर 1000 रन से ज्यादा बनाने वाले वह इकलौते भारतीय हैं।

सचिन तेंदुलकर
02 / 05

सचिन तेंदुलकर

इस सूची में दूसरे नंबर पर क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं। इस मैदान पर उनके नाम 11 टेस्ट में 921 रन हैं जिसमें केवल एक शतक शामिल है जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 1997 में लगाया था।

दिलीप वेंगसरकर
03 / 05

दिलीप वेंगसरकर

सचिन के बाद इस सूची में दिलीप वेंगसरकर का नाम है। उन्होंने इस मैदान पर 10 मैच में 631 रन बनाए हैं। 631 रन में उनके दो शतक भी शामिल हैं।

राहुल द्रविड़
04 / 05

राहुल द्रविड़

सूची में चौथे स्थान पर वॉल ऑफ टीम इंडिया राहुल द्रविड़ हैं। इस मैदान पर 7 टेस्ट मैच में उन्होंने 619 रन बनाए थे। उनका औसत भी 55 से ऊपर का रहा है।

सैयद किरमानी
05 / 05

सैयद किरमानी

सूची में 5वें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी हैं। इस मैदान पर किरमानी ने 9 टेस्ट में दो शतक की मदद से 477 रन बनाए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited