IPL में हर पोजिशन पर बल्लेबाजी कर चुका ये अनोखा खिलाड़ी

​Player to bat at every position in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 सीजन पूरे हो चुके हैं और 18वां सीजन जारी है। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने भाग लिया है और अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। इसमें कई ऐसे ऑलराउंडर्स रहे हैं जो कि पहले तो गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे लेकिन बाद में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में दमखम दिखाया और बल्लेबाजों में भी गिने जाने लगे। इसमें एक तो ऐसा खिलाड़ी है जिसने सभी 11 पोजिशन पर अपनी किस्मत आजमाई है।


आईपीएल का अनोखा खिलाड़ी
01 / 06

​आईपीएल का अनोखा खिलाड़ी

​इंडियन प्रीमियर का ये अनोखा खिलाड़ी कोई ओर नहीं बल्कि कोलकाता के धाकड़ ऑलराउंडर सुनील नरेन हैं जो कि अब तक हर पोजिशन पर बल्लेबाजी कर चुके हैं। वे फिलहाल ओपनिंग कर रहे हैं।​

आईपीएल करियर के आंकड़े
02 / 06

​आईपीएल करियर के आंकड़े

​सुनील नरेन ने अब तक कुल 115 आईपीएल मैच खेले हैं इस दौरान वे 1659 रन बना चुके हैं। नरेन ने एक शतक भी जड़ा है और हमेशा टीम के लिए योगदान देते हैं।​

गेंदबाजी में भी शानदार
03 / 06

​गेंदबाजी में भी शानदार

सुनील नरेन ने आईपीएल में गेंदबाजी से भी सभी को इंप्रेस किया है। उन्होंने 182 मैचों में गेंदबाजी की है और इस दौरान वे 185 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने धोनी और कोहली को खास तौर पर परेशान किया है।​

ओपनिंग में बनाए सबसे ज्यादा रन
04 / 06

​ओपनिंग में बनाए सबसे ज्यादा रन

​सुनील नरेन ने कई पोजिशन पर बैटिंग की है लेकिन ओपनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने ओपनिंग में 59 पारियों में 1342 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 177 का रहा है।​

गंभीर ने बदला करियर
05 / 06

गंभीर ने बदला करियर

​सुनील नरेन पहले नीचे बल्लेबाजी करते थे और उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिलता था लेकिन गौतम गंभीर ने उन्हें ओपनिंग कराने का फैसला किया और इसके बाद उन्होंने केकेआर के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली।​

ओपनिंग में जड़ चुके शतक
06 / 06

​ओपनिंग में जड़ चुके शतक

सुनील नरेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से ओपनिंग करते हुए शतक भी जड़ा है। वे आईपीएल में शतक और 150 विकेट लेने वाले खास खिलाड़ियों में शामिल हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited