IPL इतिहास के 5 सबसे वफादार विदेशी प्लेयर

आईपीएल के 17 सीजन खेले जा चुके हैं। सभी टीमें 18वें सीजन की तैयारी में जुटी हैं। गर्वनिंग काउंसिल ने नीलामी के पहले रिटेंशन के नियम अबतक जारी नहीं किए हैं। नियमों के सामने आने के बाद टीमें किन खिलाड़ियों को टीम में रखेंगी और किन्हें रिलीज करेंगी ये स्थिति साफ होगी। ऐसे में ऐसे चुनिंदा विदेशी खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जो लीग में एक से ज्यादा सीजन में खेले और एक ही टीम का हिस्सा बने रहे।

शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स
01 / 05

शेन वॉर्न (राजस्थान रॉयल्स)

आईपीएल इतिहास का पहला खिताब जीतने वाले कप्तान शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स का अटूट हिस्सा रहे। वॉर्न साल 2008 से 2011 तक चार सीजन राजस्थान का हिस्सा रहे और आगे भी वो बतौर मेंटर इसी टीम से जुड़े। उन्होंने आईपीएल में और किसी टीम का दामन नहीं थामा। वॉर्न ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 55 मैच में 57 विकेट लिए और 198 रन बनाए। और पढ़ें

शॉन मार्श किंग्स इलेवन पंजाब
02 / 05

शॉन मार्श (किंग्स इलेवन पंजाब)

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए साल 2008 से 2017 तक 9 सीजन में 71 मैच खेले और 2477 रन बनाए। उनके आईपीएल करियर में बहुत से उतार चढ़ाव आए लेकिन मार्श ने अपनी टीम नहीं बदली ना ही पंजाब ने उनका साथ छोड़ा। संन्यास के ऐलान के बाद ही मार्श और पंजाब का साथ खत्म हुआ।

सुनील नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स
03 / 05

सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स)

वेस्टइंडीज के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन का नाम भी आईपीएल इतिहास के सबसे वफादार खिलाड़ियों में दर्ज है। नरेन साल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े थे और अभी भी उसके सदस्य हैं। 12 साल से नरेन केकेआर का हिस्सा हैं। उन्होंने 12 सीजन में खेले 177 मैच में 180 विकेट चटकाए साथ बल्ले से धमाल दिखाते हुए 1534 रन भी बनाए। इस बार भी नरेन को रिटेन किए जाने की संभावना है।और पढ़ें

किरोन पोलार्ड मुंबई इंडियन्स
04 / 05

किरोन पोलार्ड (मुंबई इंडियन्स)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान किरोन पोलार्ड भी आईपीएल इतिहास के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल है जो पूरे करियर इस लीग में केवल एक टीम के लिए खेले। पोलार्ड ने साल 2010 में मुंबई की जर्सी में आईपीएल डेब्यू किया था। इसके बाद वो 2022 तक 13 सीजन मुंबई के लिए खेले और संन्यास के ऐलान के बाद टीम के साथ बतौर बैटिंग कोच जुड़ गए।और पढ़ें

लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियन्स
05 / 05

लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियन्स)

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईपीएल करियर में किसी एक टीम के लिए खेलने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं। मलिंगा अपने पूरे करियर बतौर खिलाड़ी मुंबई इंडियन्स का हिस्सा रहे। मलिंगा 2009 से 2019 तक मुंबई के लिए 9 बार गोल्डन ब्लू जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे। मुंबई इंडियन्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 122 मैच में 170 विकेट अपने नाम किए। और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited