IPL में मेडन फेंकने में माहिर हैं ये स्पिन गेंदबाज
Most Maidens in IPL: टी20 क्रिकेट जहां हर गेंद पर बल्लेबाज बड़ी-बड़ी हिट मारने के फिराक में रहता है वहां मेडन फेंकना आसान बिल्कुल नहीं होता है। जब मंच आईपीएल का हो तो यह काम और भी मुश्किल हो जाता है। आइए उन स्पिन गेंदबाजों की बात करते हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा मेडन ओवर हैं।
हरभजन सिंह
आईपीएल जैसे बड़े मंच पर सबसे ज्यादा मेडन फेंकने वाला गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि टर्बनेटर हरभजन सिंह हैं। 163 मैच में भज्जी ने 6 मेडन ओवर डाले हैं और उनके नाम 150 विकेट हैं।
अमित मिश्रा
हरभजन के बराबरी पर ही भारत का एक और स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा काबिज हैं। अमित के नाम 6 मेडन फेंकने का रिकॉर्ड है, लेकिन उन्होंने भज्जी से एक मैच कम यानी 162 मैच खेला है और उनके नाम 174 विकेट है।
युजवेंद्र चहल
चहल तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 160 मैच 4 मेडन फेंके हैं। चहल आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं और उनके नाम 205 विकेट है।
राशिद खान
चौथे नंबर पर टी20 का सबसे सफल गेंदबाद राशिद खान हैं। राशिद ने आईपीएल में अब तक कुल 121 मैच में 4 मेडन फेंके हैं। उनके नाम 149 विकेट हैं।
सुनील नरेन
इस सूची में 5वें नंबर पर सुनील नरेन का नाम है। नरेन ने 177 आईपीएल मैच में 180 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर फेंके हैं।
महाभारत के अर्जुन से प्रेरित हैं बच्चों के ये 10 नाम
Nov 24, 2024
आधे घंटे में पंत ने तोड़ दिया अय्यर का रिकॉर्ड, बन गए सबसे महंगे आईपीएल खिलाड़ी
सर्दियों में सुबह नहीं खुलती आंख तो अपनाएं ये सरल टिप्स, बिना अलार्म खुलेगी नींद, दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक
नाखून काटने पर दर्द क्यों नहीं होता है? जानें क्या है इसके पीछे का साइंस
श्रेयस अय्यर ने तोड़ा स्टार्क का रिकॉर्ड बने सबसे महंगे खिलाड़ी
अंबानी सास-बहू की फेवरेट है ये बेशकीमती गुजराती साड़ी.. 100 साल तक नहीं होती खराब, एक्सपोर्ट की भी खूब डिमांड जाने कीमत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited