IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले हैदराबाद इन 4 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

Four Players Before IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के नए सीजन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आज बात करेंगे आईपीएल 2024 में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद के बारे में। पिछले सीजन में टीम पैट कमिंस की कप्तानी में उतरी थी। उनकी कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन टीम को केकेआर से हार झेलनी पड़ी थी। फ्रेंचाइजी मैनेजमेंट एक बार फिर तगड़ा टीम बनाने की कोशिश करेगी। आइए जानते हैं कि मेगा ऑक्शन से पहले टीम किन खिलाड़ियों को अपने साथ रखेगी।

01 / 05
Share

खिताबी मुकाबले तक पहुंची थी टीम

पैट कमिंस की कप्तानी में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले सीजन मं फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि, खिताबी मुकाबले में टीम को केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल 2024 के पूरे सीजन में टीम का शानदार प्रदर्शन रहा था।

02 / 05
Share

पैट कमिंस

पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद टीम के साथ बने रह सकते हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पिछले सीजन में 16 मैचों में 136 रन बनाए थे और उन्होंने कुल 18 विकेट चटकाए थे।

03 / 05
Share

ट्रेविस हेड

आईपीएल 2024 में ताबड़तोड़ शुरुआत करने वाले ट्रेविस हेड पर फ्रेंचाइजी भरोसा जता सकती है। वे आईपीएल 2025 में भी हैदराबाद की जर्सी में नजर आ सकते हैं। उन्होंने 15 मैचों में 191.55 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक जड़े थे। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में 4वें नंबर पर रहे थे।

04 / 05
Share

अभिषेक शर्मा

युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी सनराइजर्स हैदराबाद के साथ बने रहेंगे। उनका पिछला सीजन काफी शानदार रहा था। उन्होंने 16 पारियों 204.21 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे। उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े थे। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में 10वें नंबर पर रहे थे।

05 / 05
Share

टी. नटराजन

टी. नटराज एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। वे पिछले सीजन के अपनी टीम के टॉप विकेटटेकर रहे थे। उन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे। वे टॉप विकेटटेकर की लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे थे।