अब सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2025 में इस खिलाड़ी के लिए 11 करोड़ तैयार रखे

Nitish Reddy IPL 2025: बीसीसीआई के नए आईपीएल रिटेंशन नियमों ने कुछ खिलाड़ियों की किस्मत चमका दी है और इस समय टीम इंडिया में उन नियमों का फायदा उठाते नजर आ रहे हैं दो खिलाड़ी। इनमें से एक ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में अपना जलवा बिखेरा था, जबकि दूसरे टी20 मैच में अगले खिलाड़ी ने भी अपना दम दिखाते हुए आईपीएल 2025 में मालामाल होने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।

01 / 05
Share

नीतीश कुमार रेड्डी का ऑलराउंड धमाल

भारत-बांग्लादेश दूसरे टी20 मैच में भारत के युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जमकर धमाल मचाया। अपने करियर का दूसरा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे नीतीश रेड्डी मैन ऑफ द मैच चुने गए।

02 / 05
Share

गेंद और बल्ले से कमाल

नीतीश कुमार रेड्डी ने बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली टी20 मैच में 34 गेंदों में 74 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें 7 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर 2 विकेट भी झटके।

03 / 05
Share

सनराइजर्स हैदराबाद तैयार रखे 11 करोड़

इस सीरीज के पहले तक नीतीश कुमार रेड्डी आईपीएल में एक अनकैप्ड खिलाड़ी थे जिसको पिछली बार सिर्फ 20 लाख रुपये में हैदराबाद ने खरीदा था, लेकिन नए रिटेंशन नियमों के मुताबिक जो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगाज कर चुके हैं उनके लिए टीम को कम से कम 11 करोड़ तैयार रखने होंगे।

04 / 05
Share

क्या कहता है नया नियम

नए रिटेंशन नियमों के मुताबिक जिन 5 खिलाड़ियों को टीम रिटेन करने जा रही है उसमें पहली प्राथमिकता वाले खिलाड़ी को 18 करोड़, दूसरे को 14 करोड़, तीसरे को 11 करोड़ और फिर चौथे की कीमत फिर उछलकर 18 करोड़ पहुंच जाएगी, जबकि पांचवें की 14 करोड़।

05 / 05
Share

पिछले आईपीएल सीजन में नीतीश का प्रदर्शन

नीतीश कुमार रेड्डी ने आईपीएल 2024 में 13 मैच खेले थे। इन मैचों में उन्होंने 142.92 के स्ट्राइक रेट से 303 रन बना डाले थे। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक जड़े थे और उनकी बेस्ट पारी नाबाद 76 रनों की थी। इसके अलावा उन्होंने 3 विकेट भी लिए थे।