मिस्टर आईपीएल रैना ने 2 साल से छोड़ दिया है ये काम, पंत से ली सीख

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने हालिया इंटरव्यू में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने इसमें खुलकर बात की है और सभी क्रिकेटरों को एक सलाह भी दी है जो वह खुद दो साल से मान रहे हैं।

01 / 06
Share

मिस्टर आईपीएल का खुलासा

मिस्टर आईपीएल और चेन्नई सुपर किंग्स की जान रहे सुरेश रैना ने हाल ही में एक धमाकेदार इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने खुल कर क्रिकेट और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा खुलासा भी किया है।

02 / 06
Share

क्या है रैना का बड़ा खुलासा

सुरेश रैना ने इस इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने दो साल से ड्राइविंग छोड़ दी है। उन्होंने यह बड़ा कदम एक खास घटना के बाद उठाया है। अब वह अपनी गाड़ी खुद नहीं चलाते और पिछले दो साल से ड्राइवर रखा हुआ है।

03 / 06
Share

पंत से ली सीख

रैना ने यह कदम ऋषभ पंत के कार दुर्घटना के बाद उठाया है। पंत का कार 30 दिसंबर 2022 को दुर्घटना का शिकार हो गया था जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। रैना ने बताया कि इस घटना के बाद से उन्होंने गाड़ी खुद ड्राइव करना छोड़ दिया है।

04 / 06
Share

रैना की क्रिकेटरों को सलाह

इतना ही नहीं सुरेश रैना ने बाकी क्रिकेटरों को भी एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बाकी क्रिकेटरों को भी खुद ड्राइव नहीं करना चाहिए बल्कि हो सके तो ड्राइवर रखना चाहिए।

05 / 06
Share

रैना के पसंद के बल्लेबाज

इस इंटरव्यू में रैना ने अपने पसंदीदा क्रिकेटरों के बारे में बात की। उन्होंने एमएस धोनी को बेस्ट कप्तान तो विराट कोहली को बेस्ट वनडे बल्लेबाज बताया। गेंदबाजी में उन्होंने जहीर खान और हरभजन और अनिल कुंबले का नाम लिया।

06 / 06
Share

सिक्स हिटिंग मशीन

सुरेश रैना ने इस दौरान टीम इंडिया का सिक्स हिटिंग मशीन का भी नाम बताया। उनकी इस सूची में न रोहित शर्मा और न सूर्यकुमार यादव थे। उन्होंने युवराज सिंह को सबसे बड़ा सिक्स हिटर बताया।