मिस्टर आईपीएल रैना ने 2 साल से छोड़ दिया है ये काम, पंत से ली सीख
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने हालिया इंटरव्यू में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने इसमें खुलकर बात की है और सभी क्रिकेटरों को एक सलाह भी दी है जो वह खुद दो साल से मान रहे हैं।
मिस्टर आईपीएल का खुलासा
मिस्टर आईपीएल और चेन्नई सुपर किंग्स की जान रहे सुरेश रैना ने हाल ही में एक धमाकेदार इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने खुल कर क्रिकेट और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा खुलासा भी किया है।
क्या है रैना का बड़ा खुलासा
सुरेश रैना ने इस इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने दो साल से ड्राइविंग छोड़ दी है। उन्होंने यह बड़ा कदम एक खास घटना के बाद उठाया है। अब वह अपनी गाड़ी खुद नहीं चलाते और पिछले दो साल से ड्राइवर रखा हुआ है।
पंत से ली सीख
रैना ने यह कदम ऋषभ पंत के कार दुर्घटना के बाद उठाया है। पंत का कार 30 दिसंबर 2022 को दुर्घटना का शिकार हो गया था जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। रैना ने बताया कि इस घटना के बाद से उन्होंने गाड़ी खुद ड्राइव करना छोड़ दिया है।
रैना की क्रिकेटरों को सलाह
इतना ही नहीं सुरेश रैना ने बाकी क्रिकेटरों को भी एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बाकी क्रिकेटरों को भी खुद ड्राइव नहीं करना चाहिए बल्कि हो सके तो ड्राइवर रखना चाहिए।
रैना के पसंद के बल्लेबाज
इस इंटरव्यू में रैना ने अपने पसंदीदा क्रिकेटरों के बारे में बात की। उन्होंने एमएस धोनी को बेस्ट कप्तान तो विराट कोहली को बेस्ट वनडे बल्लेबाज बताया। गेंदबाजी में उन्होंने जहीर खान और हरभजन और अनिल कुंबले का नाम लिया।
सिक्स हिटिंग मशीन
सुरेश रैना ने इस दौरान टीम इंडिया का सिक्स हिटिंग मशीन का भी नाम बताया। उनकी इस सूची में न रोहित शर्मा और न सूर्यकुमार यादव थे। उन्होंने युवराज सिंह को सबसे बड़ा सिक्स हिटर बताया।
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
दीपिका पादुकोण ने इन 6 हैंडसम हंक संग जमकर ऑनस्क्रीन किया था LIPLOCK, लिस्ट में एक्स लवर से लेकर पति भी है शामिल
Hina Khan के बार्बी डॉल लुक ने जीता लोगों का दिल, ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच दिखा क्यूट अंदाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited