सुरेश रैना ने इन तीन खिलाड़ियों को बताया दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज

Top three best batsmen in world: टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एक बार फिर खिताबी मुकाबले में दबदबा देखने को मिला। वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में इंडिया चैम्पियंस ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया। चैम्पियन बनने के साथ टीम इंडिया ने पाकिस्तान से अपने हार का हिसाब भी चुकता किया। टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी थी। इस मुकाबले से पहले इंडिया चैम्पियंस के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने दुनिया के तीन बेस्ट बल्लेबाजों का चयन किया। इसमें दो बल्लेबाज भारत के शामिल हैं।

01 / 06
Share

टीम इंडिया ने जमाया खिताब पर कब्जा

वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स के खिताबी मुकाबले में इंडिया चैम्पियंस ने पाकिस्तान चैम्पियंस को 5 विकेट से पटखनी देकर खिताब पर कब्जा जमाया।

02 / 06
Share

फाइनल में नहीं दिखा रैना का जलवा

टूर्नामेंट के खिलाती मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ सुरेश रैना का बल्ला शांत रहा। उन्होंने दो गेंदों का सामना किया और एक चौके की मदद से 4 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 7 मैचों में कुल 129 रन बनाए।

03 / 06
Share

रैना ने चुना तीन बेस्ट बल्लेबाज

वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स के रोमांच के बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने दुनिया के तीन बेस्ट बल्लेबाजों का चयन किया। उनकी लिस्ट में दो भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं।

04 / 06
Share

विराट कोहली

सुरेश रैना की लिस्ट में टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में शानदार पारी खेलने वाले विराट कोहली का नाम शामिल हैं। टीम को चैम्पियन बनाने के बाद उन्होंने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने 113 टेस्ट में 8848 रन, 292 वनडे में 13848 रन और 125 टी20 में 4188 रन बनाए हैं।

05 / 06
Share

रोहित शर्मा

सुरेश रैना की लिस्ट में वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान रोहित शर्मा का नाम शामिल है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और शानदार कप्तानी की बदौलत टीम इंडिया को चैम्पियन बनाया। उन्होंने 59 टेस्ट में 4137 रन, 262 वनडे में 10709 रन और 159 टी20 में 4231 रन बनाए हैं।

06 / 06
Share

जो रूट

सुरेश रैना की लिस्ट में इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट भी शामिल है। उन्होंने 141 टेस्ट में 11804 रन बनाए हैं। इसी तरह 171 वनडे में 6522 और 32 टी20 में 893 रन बनाए हैं।