इस मंदिर में अपनी पत्नी संग पहुंचे सूर्यकुमार यादव, वर्ल्ड कप जीत से है खास कनेक्शन
Suryakumar Yadav And Devisha Shetty Pray At Upudi Temple: टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में डेविड मिलर का हैरतअंगेज कैच लेकर मैच का रुख पलटते हुए भारत को ट्रॉफी तक ले जाने वाले सूर्यकुमार यादव उडुपि (कर्नाटक) के कापु मारिगुडी मंदिर पहुंचे। इस दिन, इस मंदिर और वर्ल्ड कप जीत का खास कनेक्शन रहा है।
उडुपि के मंदिर में सूर्यकुमार
भारत के दिग्गज क्रिकेटर और टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में बाउंड्री पर लिए गए अपने एक कैच से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को अचानक बैकफुट पर ढकेलने वाले सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी देविशा शेट्टी उडुपि (कर्नाटक) के एक दिव्य मंदिर में पहुंचे। कापु मारिगुडी मंदिर में सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी ने पार्थना की। इस दौरान उनके फैंस भी वहां मौजूद रहे। वैसे इस मंदिर का सूर्यकुमार और विश्व कप जीत का एक खास रिश्ता रहा है जिसके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं।और पढ़ें
वो लाजवाब कैच
सूर्यकमार यादव ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में जब टीम इंडिया एक समय पर संघर्ष कर रही थी और डेविड मिलर शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत से दूर ले जा रहे थे, तभी सूर्या ने हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी पर बाउंड्री पर एक शानदार कैच लपका और मिलर को आउट किया।
भारत बना टी20 विश्व चैंपियन
टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव के इसी कैच के दम पर हारते-हारते जीत गई और भारत को 17 सालों बाद अपना दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीतने का मौका मिला। जब सूर्या ने विश्व कप ट्रॉफी उठाकर जश्न मनाया, उसने उनकी खुशी बयां कर दी।
वो संकल्प और जीत से कनेक्शन
मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि देविशा ने भारत के टी20 विश्व कप जीतने पर अपने पति के साथ कापू मारिगुडी मंदिर जाने का संकल्प लिया था। उनका वो संकल्प पूरा हुआ। सूर्यकुमार और देविशा ने देवी कापू मरियम्मा को चमेली के फूलों की माला चढ़ाई और परिवार के लिए आशीर्वाद मांगा।
माता का मंदिर
उडुपि में स्थित ये मंदिर देवी कापू मरियम्मा को समर्पित है। ये इस क्षेत्र के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। अब जल्द ही कापू मरियम्मा का एक नया मंदिर भी बनाया जा रहा है जिसमें 40 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
शादी की सालगिरह
सूर्यकुमार यादव और देवीशा ने मेंगलुरू पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर केक काटकर अपनी शादी की आठवीं सालगिरह भी मनाई। इन दोनों की शादी 7 जुलाई 2016 को हुई थी। दोनों एक दूसरे को 2010 से जानते थे। दिवीशा एक प्रोफेशनल डांसर हैं और डांस ट्रेनिंग भी देती हैं।
बारबडोस भी पहुंची थीं देविशा
देविशा वेस्टइंडीज के बारबडोस में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 फाइनल के दौरान भी मैदान पर मौजूद थीं और भारत की खिताबी जीत के बाद उन्होंने भी अपने पति के साथ ट्रॉफी लेकर जश्न मनाया था।
डॉक्टर की ड्यूटी के साथ UPSC की तैयारी, तरुणा पहले प्रयास में पास, पहनेंगी IPS की वर्दी
भगवामय महाराष्ट्र का अगला सरताज कौन? फडणवीस सहित जश्न में डूबे महायुति नेता
ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी इंसुलिन की जरूरत! डायबिटीज के लिए रामबाण है ये अनोखा फूल
छोटे एरिया में घर पर कैसे करें मशरूम की खेती? यहां सीखें प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप
ये है बिहार का 'एटम बम', मुंह में जाते ही करता है स्वाद का विस्फोट, इसे बनाना बच्चों का खेल
Free Wi-Fi: होटल, रेलवे स्टेशन का Wi-Fi करते हैं यूज, हो सकते हैं साइबर फ्रॉड का शिकार, बचने का तरीका भी जानें
UP BY Election (upchunav) Results 2024: जानिए यूपी की सभी 9 सीटों का हाल, कौन जीता, किसे मिली निराशा
Prayagraj: मतगणना के दौरान आपस में भिडे़ BJP और BSP के कार्यकर्ता, हूटिंग को लेकर चली लाठियां; देखें वीडियो
Meerapur Upchunav Result 2024 Live: मीरापुर में 15 राउंड की गिनती पूरी, RLD उम्मीदवार को 19 हजार से ज्यादा मतों से बढ़त
Ghaziabad Upchunav Result 2024 Live: गाजियाबाद की सदर सीट पर 19 राउंड की गिनती पूरी, करीब 50 हजार से ज्यादा मतों से निकले आगे; जीत तय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited