इस मंदिर में अपनी पत्नी संग पहुंचे सूर्यकुमार यादव, वर्ल्ड कप जीत से है खास कनेक्शन

Suryakumar Yadav And Devisha Shetty Pray At Upudi Temple: टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में डेविड मिलर का हैरतअंगेज कैच लेकर मैच का रुख पलटते हुए भारत को ट्रॉफी तक ले जाने वाले सूर्यकुमार यादव उडुपि (कर्नाटक) के कापु मारिगुडी मंदिर पहुंचे। इस दिन, इस मंदिर और वर्ल्ड कप जीत का खास कनेक्शन रहा है।

01 / 07
Share

उडुपि के मंदिर में सूर्यकुमार

भारत के दिग्गज क्रिकेटर और टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में बाउंड्री पर लिए गए अपने एक कैच से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को अचानक बैकफुट पर ढकेलने वाले सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी देविशा शेट्टी उडुपि (कर्नाटक) के एक दिव्य मंदिर में पहुंचे। कापु मारिगुडी मंदिर में सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी ने पार्थना की। इस दौरान उनके फैंस भी वहां मौजूद रहे। वैसे इस मंदिर का सूर्यकुमार और विश्व कप जीत का एक खास रिश्ता रहा है जिसके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं।

02 / 07
Share

वो लाजवाब कैच

सूर्यकमार यादव ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में जब टीम इंडिया एक समय पर संघर्ष कर रही थी और डेविड मिलर शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत से दूर ले जा रहे थे, तभी सूर्या ने हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी पर बाउंड्री पर एक शानदार कैच लपका और मिलर को आउट किया।

03 / 07
Share

भारत बना टी20 विश्व चैंपियन

टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव के इसी कैच के दम पर हारते-हारते जीत गई और भारत को 17 सालों बाद अपना दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीतने का मौका मिला। जब सूर्या ने विश्व कप ट्रॉफी उठाकर जश्न मनाया, उसने उनकी खुशी बयां कर दी।

04 / 07
Share

वो संकल्प और जीत से कनेक्शन

मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि देविशा ने भारत के टी20 विश्व कप जीतने पर अपने पति के साथ कापू मारिगुडी मंदिर जाने का संकल्प लिया था। उनका वो संकल्प पूरा हुआ। सूर्यकुमार और देविशा ने देवी कापू मरियम्मा को चमेली के फूलों की माला चढ़ाई और परिवार के लिए आशीर्वाद मांगा।

05 / 07
Share

माता का मंदिर

उडुपि में स्थित ये मंदिर देवी कापू मरियम्मा को समर्पित है। ये इस क्षेत्र के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। अब जल्द ही कापू मरियम्मा का एक नया मंदिर भी बनाया जा रहा है जिसमें 40 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

06 / 07
Share

शादी की सालगिरह

सूर्यकुमार यादव और देवीशा ने मेंगलुरू पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर केक काटकर अपनी शादी की आठवीं सालगिरह भी मनाई। इन दोनों की शादी 7 जुलाई 2016 को हुई थी। दोनों एक दूसरे को 2010 से जानते थे। दिवीशा एक प्रोफेशनल डांसर हैं और डांस ट्रेनिंग भी देती हैं।

07 / 07
Share

बारबडोस भी पहुंची थीं देविशा

देविशा वेस्टइंडीज के बारबडोस में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 फाइनल के दौरान भी मैदान पर मौजूद थीं और भारत की खिताबी जीत के बाद उन्होंने भी अपने पति के साथ ट्रॉफी लेकर जश्न मनाया था।