सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर ने मिलकर इन दो खिलाड़ियों को कर दिया मालामाल

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ जारी तीन टी20 मैचों की सीरीज में एक ऐसा कदम उठाया जिसने दो खिलाड़ियों को मालामाल कर दिया है। मामला आईपीएल से जुड़ा है जहां दो खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है, इसकी वजह सिर्फ और सिर्फ यही है कि उनको बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में खेलने का मौका मिल गया। क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं।

इन दो खिलाड़ियों का हुआ था अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
01 / 05

इन दो खिलाड़ियों का हुआ था अंतरराष्ट्रीय डेब्यू

भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज के पहले मैच में ग्वालियर के मैदान पर भारत की तरफ से दो नए चेहरे मैदान पर नजर आए। ये खिलाड़ी थे तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी। इन दोनों खिलाड़ियों को पहली बार देश के लिए खेलने का मौका मिला।

कप्तान और कोच के फैसले ने बड़ा खेल कर दिया
02 / 05

कप्तान और कोच के फैसले ने बड़ा खेल कर दिया

पहले टी20 मैच में भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मिलकर मयंक यादव और नीतीश रेड्डी को डेब्यू कराने का फैसला किया। यही फैसला अब इन दो खिलाड़ियों के लिए आईपीएल में वरदान साबित होने वाला है।

क्या है पूरी वजह
03 / 05

क्या है पूरी वजह?

मामला ये है कि आईपीएल के नए नियमों के मुताबिक अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए 4 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। जबकि जो खिलाड़ी कैप्ड हैं यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं उनको रिटेन करने के लिए कम से कम 11 करोड़ रुपये देने होंगे और ये रकम 18 करोड़ तक भी जा सकती है अगर वे खिलाड़ी रिटेंशन में चौथे और पांचवें नंबर की प्राथमिकता हैं।और पढ़ें

31 अक्टूबर है अंतिम तारीख
04 / 05

31 अक्टूबर है अंतिम तारीख

सभी टीमों को अपने उन खिलाड़ियों के नाम 31 अक्टूबर से पहले-पहले बीसीसीआई को सौंपने होंगे जिनको वो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले अपनी टीम में बरकरार रखना चाहते हैं। इनकी संख्या अधिकतम 5 हो सकती है, जबकि एक खिलाड़ी RTM के जरिए नीलामी में वापस लिया जा सकता है। ऐसे में ठीक इससे पहले मयंक और नीतीश का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनना उनके लिए फायदे का सौदा साबित हो गया है।और पढ़ें

पिछली बार कितने में बिके थे मयंक और नीतीश
05 / 05

पिछली बार कितने में बिके थे मयंक और नीतीश

अब बेशक मयंक और नीतीश करोड़पति बनने की राह पर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों को पिछली बार कितने में खरीदा गया था। आईपीएल 2024 के लिए पिछले साल हुई खिलाड़ियों की नीलामी में मयंक यादव को लखनऊ ने और नीतीश को हैदराबाद ने 20-20 लाख में खरीदा था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited