भारत-इंग्लैंड T20 सीरीज में सूर्यकुमार बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, बस करना होगा इतना काम
Suryakumar Yadav World Record: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आगाज 22 जनवरी 2025 को होने जा रहा है। इस सीरीज में टीम इंडिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कई शानदार खिलाड़ी मैदान पर होंगे और इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी दांव पर रहेंगे। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक होंगे जो एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब हैं। इस रिकॉर्ड के बारे में यहां जानेंगे।
SKY में चमकेगा सूर्य
भारतीय क्रिकेट में स्काय के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव लंबे समय बाद एक बार फिर मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाने के लिए तैयार हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव किस बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं और उसके लिए उन्हें क्या करना होगा आपको बताते हैं।
भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज
टीम इंडिया और मेहमान इंग्लैंड टी20 टीम के बीच 22 जनवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला जाएगा।
कई खिलाड़ी टीम से नदारद
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। इस टीम में कई धुरंधर खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं। ऋषभ पंत और कुलदीप यादव के साथ-साथ शिवम दुबे, अवेश खान और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल सका।
सूर्यकुमार वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब
भारत के दिग्गज बल्लेबाज और टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान सबकी नजरें टिकी होंगी। ये विस्फोटक बल्लेबाज एक बेहद खास वर्ल्ड रिकॉर्ड की दहलीज पर है।
छक्कों का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव ने अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 78 मैचों में 145 छक्के लगा लिए हैं। अगर वो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 5 छक्के और लगा लेते हैं तो उनके 150 टी20 इंटरनेशनल छक्के हो जाएंगे। इसी के साथ वो आईसीसी की फुल मेम्बर टीमों में से पहले ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जिसने 100 टी20 पारियों में ये कमाल किया हो।
रोहित के नाम भी हैं 150 छक्के
वैसे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की तरफ से पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा भी 150 छक्के लगा चुके हैं, लेकिन उन्होंने ये कमाल 119 मैचों में पूरा किया था। सूर्यकुमार उनसे आगे निकलने के करीब हैं।
सूर्यकुमार के टी20 आंकड़े
सूर्यकुमार यादव ने अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 78 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2570 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शानदार शतक और 21 अर्धशतक निकले हैं। वो 145 छक्कों के साथ-साथ 233 चौके भी लगा चुके हैं।
Auto Expo में शोकेस हुई उड़ने वाली टैक्सी, जल्द सर्विस देने लगेगी
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की उम्र में है इतना अंतर
Stars Spotted Today: अस्पताल से सर्जरी करवाकर वापस घर लौटे सैफ अली खान, जींस-टीशर्ट में स्पॉट हुईं करीना कपूर
Bihar Bullet Train: बिहार में गर्दा उड़ाएगी बुलेट ट्रेन, 250 किमी. से भरेगी रफ्तार; किसानों की रुपयों से भर जाएगी झोली
मुंह से बड़े झुमके लटकाए फिरती हैं दीपिका पादुकोण, कुछ की साइज तो बेटी दुआ से भी होगी ज्यादा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited