बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करके सूर्यकुमार ने तोड़ा हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड
Most T20I Win as Captain: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश का तीन मैच की टी20 सीरीज में 3-0 के अंतर से सूपड़ा साफ कर दिया। सूर्यकुमार यादव के भारतीय टी20 टीम का नया नियमित कप्तान बनने के बाद ये दो बार उनकी कप्तानी में खेलने उतरी और दोनों ही मौकों पर विरोधी टीम को 3-0 से धूल चटाने में सफल रही। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को उसके घर पर टी20 सीरीज में 0-3 से हराया था। सूर्या की बतौर टीम इंडिया का कप्तान ये चौथी सीरीज है जिसमें से तीन बार भारतीय टीम सीरीज जीतने में सफल हुई। जबकि एक सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। कुल मिलाकर देखें तो हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया ने अबतक कोई सीरीज नहीं गंवाई है। अपने छोटे से कप्तानी करियर में सूर्या ने हार्दिक पांड्या के एक कप्तानी रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। तकनीकी आधार पर सूर्या ने हार्दिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आइए जानते हैं कौन सा है वो रिकॉर्ड?
बतौर कप्तान 13 में से जीते हैं 10 मैच
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने अबतक कुल 13 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं जिसमें से 10 में उसे जीत मिली है और 2 में हार का सामना उसे करना पड़ा है जबकि एक मैच टाई रहा है। सूर्या का बतौर कप्तान जीत प्रतिशत 80.76 है।
हार्दिक ने जीते थे 16 में से 10 मैच
हार्दिक पांड्या ने भारतीय टी20 टीम की कमान साल 2022 से 2024 के बीच संभाली। इस दौरान हार्दिक ने 16 मैच में कप्तानी की जिसमें से 10 में भारतीय टीम विजयी हुई 5 में उसे हार मिली और एक मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ। हार्दिक की कप्तानी में टीम का जीत प्रतिशत 65.62 का रहा है।
हार्दिक के कप्तानी रिकॉर्ड की बराबरी
हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव दोनों की कप्तानी में भारत ने टी20आई में 10-10 मैच जीते हैं। सूर्या को 10 जीत के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 3 मैच कम खेलने पड़े हैं। ऐसे में उन्होंने हार्दिक पांड्या का कप्तानी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
भारत के चौथे सफल कप्तान
सूर्यकुमार यादव इस आंकड़े के साथ अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के चौथे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। उनसे आगे अब रोहित शर्मा (49), एमएस धोनी(41) और विराट कोहली (30)हैं। 10 या उससे ज्यादा मैच में कप्तानी करने वाले भारतीय खिलाड़ियों में सूर्या जीत प्रतिशत के आधार पर सबसे आगे हैं।
कप्तानी में नहीं गंवाई है कोई सीरीज
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को घर पर 4-1 से मात दी थी। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। इसके बाद श्रीलंका को उसके घर पर 0-3 से मात देने के बाद अब अपने घर पर बांग्लादेश की टीम को 3-0 से रौंद दिया है।
पंजाब में बंपर 2025 टिकट का प्राइस क्या है?
Jan 18, 2025
कहां मौजूद है नंगा पर्वत और कैसे मिला उसे ये नाम?
Jan 18, 2025
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited