IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्या तोड़ सकते हैं विराट और रोहित का रिकॉर्ड

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैच की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से डरबन में होने जा रहा है। यह सीरीज सूर्या के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि उनके निशाने पर विराट और रोहित का रिकॉर्ड है।

सूर्या के निशाने पर विराट और रोहित
01 / 05

सूर्या के निशाने पर विराट और रोहित

सूर्यकुमार यादव के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बेहद खास है। 4 मैच की इस टी20 सीरीज में उनके पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का सबसे सफल टी20 बल्लेबाज बनने का मौका है।

तीसरे नंबर पर सूर्या
02 / 05

तीसरे नंबर पर सूर्या

सूर्यकुमार यादव के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 टी20 मुकाबलों में 346 रन हैं। इस मामले में वह फिलहाल रोहित शर्मा और विराट कोहली से पीछे हैं। उनके पास इन दो बल्लेबाजों से आगे निकलने का मौका है।

84 रन दूर हैं सूर्या
03 / 05

84 रन दूर हैं सूर्या

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित को पीछे छोड़ने के लिए सूर्या को केवल 84 रन की दरकार है। 84 रन बनाते ही वह रोहित शर्मा से आगे निकल जाएंगे।

रोहित टॉप पर
04 / 05

रोहित टॉप पर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 क्रिकेट में फिलहाल सर्वाधिक रन रोहित के नाम है। उन्होंने 18 मैच में 429 रन बनाए हैं।

विराट से 49 रन दूर सूर्या
05 / 05

विराट से 49 रन दूर सूर्या

सूर्यकुमार यादव के पास विराट से भी आगे निकलने का मौका है। विराट के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 मैच में 394 रन है। सूर्या इस जादूई आंकड़े से केवल 49 रन दूर हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited