IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्या तोड़ सकते हैं विराट और रोहित का रिकॉर्ड

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैच की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से डरबन में होने जा रहा है। यह सीरीज सूर्या के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि उनके निशाने पर विराट और रोहित का रिकॉर्ड है।

01 / 05
Share

सूर्या के निशाने पर विराट और रोहित

सूर्यकुमार यादव के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बेहद खास है। 4 मैच की इस टी20 सीरीज में उनके पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का सबसे सफल टी20 बल्लेबाज बनने का मौका है।

02 / 05
Share

तीसरे नंबर पर सूर्या

सूर्यकुमार यादव के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 टी20 मुकाबलों में 346 रन हैं। इस मामले में वह फिलहाल रोहित शर्मा और विराट कोहली से पीछे हैं। उनके पास इन दो बल्लेबाजों से आगे निकलने का मौका है।

03 / 05
Share

84 रन दूर हैं सूर्या

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित को पीछे छोड़ने के लिए सूर्या को केवल 84 रन की दरकार है। 84 रन बनाते ही वह रोहित शर्मा से आगे निकल जाएंगे।

04 / 05
Share

रोहित टॉप पर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 क्रिकेट में फिलहाल सर्वाधिक रन रोहित के नाम है। उन्होंने 18 मैच में 429 रन बनाए हैं।

05 / 05
Share

विराट से 49 रन दूर सूर्या

सूर्यकुमार यादव के पास विराट से भी आगे निकलने का मौका है। विराट के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 मैच में 394 रन है। सूर्या इस जादूई आंकड़े से केवल 49 रन दूर हैं।