हांग कांग सिक्सेस टूर्नामेंट में इन 6 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

Team India squad for Hong Kong Sixes Tournament: भारतीय क्रिकेट टीम लंबे समय बाद हांग कांग में आयोजित किए जाने वाले सिक्सेस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस टूर्नामेंट में हर टीम में केवल 6 खिलाड़ी होते हैं और 5-5 ओवर का मैच होता है इसके साथ ही कई और रोचक नियम होते हैं। आइए जानते हैं कि इस मजेदार टूर्नामेंट में भारत का स्क्वॉड कैसा हो सकता है।


01 / 06
Share

सूर्यकुमार यादव (कप्तान)

हांग कांग सिक्सेस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं। सूर्या तेजी से रन बनाने और छक्के जड़ने में माहिर हैं और वे गेंदबाजी भी कर सकते हैं जो कि टीम के लिए काम आएगी।

02 / 06
Share

अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा विस्फोटक बल्लेबाज हैं और छक्के जड़ने में माहिर हैं। अभिषेक एक शानदार ऑलराउंडर भी हैं जो कि गेंद से भी कई विकेट चटक चुके हैं।

03 / 06
Share

रियान पराग

रियान पराग टीम के लिए मिडल ऑर्डर में आ सकते हैं और अपने शानदार शॉट्स के साथ-साथ गेंदबाजी में भी दमखम दिखा सकते हैं। पराग का टीम में होना काफी फायदेमंद हो सकता है।

04 / 06
Share

संजू सैमसन

ऋषभ पंत 1 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे ऐसे में टीम विकेटकीपर के रुप में संजू सैमसन को मौका दे सकती है। सैमसन पारी की शुरुआत भी कर सकते हैं।

05 / 06
Share

रिंकू सिंह

रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट टीम में फिनिशर का रोल निभा सकते हैं। रिंकू को एक ओवर गेंदबाजी भी करनी होगी जिसकी वे लगातार प्रेक्टिस करते रहते हैं।

06 / 06
Share

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं और जहां बाकि प्लेयर्स टेस्ट सीरीज में व्यस्त होंगे हार्दिक को इस टू्र्नामेंट में मौका दिया जा सकता है। वे टीम के इकलौते तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हो सकते हैं।