SKY ने की अंतरराष्ट्रीय टी20 के विराट वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद में 58 रन की आतिशी पारी खेली। उनकी इस आतिशी पारी की बदौलत ही टीम इंडिया 20 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। मैच में 43 रन के अंतर से जीत दर्ज करने के बाद सूर्या को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही उन्होंने एक विराट वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
T20I में 16वीं बार चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच
सूर्यकुमार यादव अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में 16वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। 69 मैच में उन्होंने 16वीं बार ये अवार्ड अपने नाम किया है। अंतरराष्ट्रीय टी20 से संन्यास ले चुके विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा बार टी20आई में प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने का रिकॉर्ड दर्ज था। इसके साथ ही सूर्या विराट की बराबरी पर पहुंच गए हैं।
सूर्या की है विराट से दोगुनी रफ्तार
विराट कोहली अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर के आखिरी मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। विराट कोहली 125 मैच लंबे टी20आई करियर में 16 बार मैन ऑफ द मैच बने। जबकि सूर्या 69 मैच में बराबरी पर पहुंच गए। इस लिहाज से देखें तो सूर्या की रफ्तार विराट से इस मामले में दोगुनी है
सिकंदर रजा को पीछे छोड़ा
जिंबाब्वे की टी20 टीम के मौजूदा कप्तान सिकंदर रजा T20I में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच चुने जाने के मामले में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले से पहले सूर्या और रजा दोनों 15-15 की बराबरी पर थे। सिकंदर ने 91 मैच में इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
तीन साल के करियर में मचाया टी20आई में धमाल
सूर्यकुमार यादव ने मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से अबतक सवा तीन साल लंबे करियर में सूर्या ने टी20आई में अपना दबदबा कायम किया और अब टीम के कप्तान भी बन गए हैं।
3 साल में हासिल किया 14 साल वाला मुकाम
साल 2010 में विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू किया था। उन्हें 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने के लिए 14 साल लंबा इंतजार करना पड़ा लेकिन सूर्या ने तीन साल चार महींने में ही वो उपलब्धि हासिल कर ली है।
रनों की भी तेज है रफ्तार
विराट कोहली के मुकाबले सूर्या की अंतरराष्ट्रीय टी20 में रन बनाने की रफ्तार भी ज्यादा है। विराट ने जहां 125 मैच की 117 पारियों में 4188 रन बनाए हैं वहीं सूर्या ने 69 मैच की 66 पारियों में 2398 रन बनाए हैं। सूर्या 43.60 के औसत और 168.75 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। ऐसे में वो जल्दी ही इस मामले में विराट को पीछे छोड़ देंगे।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited