IND vs BAN: खतरे में किंग कोहली का रिकॉर्ड, बस इतने रन दूर हैं सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav T20 Record: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सीरीज जीतने के अलावा दो और बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। सूर्या टी20 क्रिकेट में 2,500 रन पूरा करने की दहलीज पर खड़े हैं। ऐसे में उनके सामने इस मुकाबले में एक नहीं दो बड़े रिकॉर्ड निशाने पर हैं।

सूर्या के निशाने पर दो बड़े रिकॉर्ड
01 / 05

सूर्या के निशाने पर दो बड़े रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इ़ंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के निशाने पर दो बड़े रिकॉर्ड हैं। उनके पास टी20 क्रिकेट में छक्के लगाने के मामले में निकोलस पूरन से आगे निकलने के अलावा सबसे तेज 2500 रन पूरा करने के मामले में विराट की बराबरी करने का मौका है।

39 रन दूर हैं सूर्या
02 / 05

39 रन दूर हैं सूर्या

सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में 2500 रन पूरा करने की दहलीज पर खड़े हैं। उनके नाम 72टी20 मैच में 2,461 रन हैं। दूसरे टी20 मुकाबले में 39 रन बनाते ही वह 2500 रन पूरा कर लेंगे और विराट की बराबरी कर लेंगे।

73 मैच में विराट के 2500 रन
03 / 05

73 मैच में विराट के 2500 रन

विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 73 मैच में टी20 क्रिकेट में अपने 2500 रन पूरे किए थे। सूर्या के पास विराट की बराबरी करने का सुनहरा मौका है।

बाबर टॉप पर
04 / 05

बाबर टॉप पर

इस सूची में बाबर आजम टॉप पर हैं। उन्होंने 2500 टी20 रन पूरा करने के लिए केवल 67 मैच खेले थे।

पूरन का रिकॉर्ड भी खतरे में
05 / 05

पूरन का रिकॉर्ड भी खतरे में

सूर्या के सामने दूसरा बड़ा रिकॉर्ड छक्कों का है। टी20 में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में वह फिलहाल चौथे नंबर पर हैं। 6 छक्के लगाते ही वह वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन से आगे निकल जाएंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited