मुंबई में जन्म हुआ लेकिन सूर्यकुमार यादव उत्तर प्रदेश के इस शहर से हैं
टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 विश्व कप 2024 में आखिरकार अपने बल्ले का जादू दिखा दिया। न्यूयॉर्क में यूएसए के खिलाफ हुए मैच में सूर्या ने कठिन परिस्थितियों में धमाकेदार बल्लेबाजी की और बेहतरीन अर्धशतक जड़ते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। सूर्यकुमार यादव आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और उनका जन्म भी मुंबई में हुआ था, लेकिन क्या आपको पता है कि असल में मूल रूप से उनका परिवार है कहां से। यहां आपको बताते हैं सूर्यकुमार यादव के इस अनछुए पहलू के बारे में।
गरज उठे सूर्या
टी20 वर्ल्ड कप में न्यूयॉर्क की पिच पर जहां दुनिया भर के तमाम बल्लेबाज लगातार संघर्ष कर रहे हैं, उसी पिच पर अमेरिका के खिलाफ हुए मैच में सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में नाबाद 50 रनों की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। भारत ने उनके साथ-साथ शिवम दुबे की नाबाद 31 रनों की पारी के दम पर अमेरिका द्वारा दिए गए 111 रनों के लक्ष्य को 18.2 ओवर में हासिल किया और टूर्नामेंट में टीम इंडिया को लगातार तीसरी जीत मिली जिसके साथ ही भारत सुपर-8 राउंड में भी पहुंच गया है।और पढ़ें
मुंबई में जन्म
सूर्यकुमार यादव का जन्म 14 सितंबर 1990 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था। इस 33 वर्षीय क्रिकेटर ने घरेलू क्रिकेट में भी मुंबई का प्रतिनिधित्व किया और फिर आईपीएल में पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और उसके बाद 2017 से मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने हुए हैं।
जड़ें उत्तर प्रदेश के इस शहर में
बेशक सूर्यकुमार यादव के रग-रग में आज मुंबई है लेकिन मूल रूप से उनका परिवार उत्तर प्रदेश से है। सूर्या का परिवार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से है।
हथौड़ा गांव और बनारस
गाजीपुर के हथौड़ा गांव में सूर्या के पिता अशोक यादव रहते थे। जबकि सूर्यकुमार ने क्रिकेट सीखने की शुरुआत भी उत्तर प्रदेश के बनारस में की थी जहां वो अपने चाचा विनोद कुमार यादव से क्रिकेट सीखा करते थे।
कितने पढ़े-लिखे हैं सूर्यकुमार यादव?
सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल से पढ़ाई की, जबकि मुंबई के ही पिल्लई कॉलेज से बी.कॉम की डिग्री हासिल की। बचपन से रुचि क्रिकेट में थी, परिवार ने भी साथ दिया और फिर मेहनत के दम पर सूर्या आज शीर्ष स्तर तक पहुंच गए हैं।
एडिलेड में यशस्वी के निशाने पर होगा सचिन का 14 साल पुराना रिकॉर्ड
IQ Test: दिमाग के बंद ताले खोलें और ढूंढ़ निकालें 818, सॉल्व करने में खराब हो जाएगी हालत
देखने में टमाटर का भाई, स्वाद में अमृत तो फायदों में अमरता का वरदान देने समान है ये फल, कई बीमरियों पर करता है एक साथ हमला
Natural Hair Dye at Home: केमिकल वाले हेयर डाई को करें अलविदा, घर पर बनाएं हर्बल हेयर डाई, सफेद बाल हो जाएंगे छूमंतर
ChatGPT ने चुनी सनराइजर्स हैदराबाद की बेस्ट प्लेइंग-11, विदेशी खिलाड़ी को मिली कप्तानी
Ganesh Infraworld IPO allotment status: गणेश इन्फ्रावर्ल्ड IPO का अलॉटमेंट मिला या नहीं, पैसा दोगुना करने का GMP भर रहा दम; लिस्टिंग होते ही गजब की कमाई!
पहाड़ों में बर्फबारी, पड़ने वाली है कड़ाके की सर्दी; कही शीतलहर-कोहरा तो कहीं बूंदाबांदी; देखिए कैसा है मौसम कश्मीर टू कन्याकुमारी
बिहार में मद्य निषेध विभाग के चार अधिकारियों पर गिरी गाज, भ्रष्टाचार के मामले में सस्पेंड
सांपों को भी भा रहा ट्रेन का सफर, अब आसनसोल एक्सप्रेस में निकला सांप; यात्रियोंं में दहशत
ISRO आज लॉन्च करेगा प्रोबा-3, तकनीकी खराबी के कारण टालनी पड़ी थी उड़ान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited