भारत-बांग्लादेश T20 सीरीज में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजरें

IND vs BAN T20 Series: टीम इंडिया ने मेहमान बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से करारी शिकस्त दे दी। अब सबसे लंबे फॉर्मेट के बाद बारी है क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बांग्लादेश को चुनौती देने की। तीन मैचों की भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज का आगाज 6 अक्तूबर से हो रहा है। इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में अनुभव और युवा जोश का मिश्रण देखने को मिलेगा। भारतीय टी20 टीम के 5 खिलाड़ी ऐसे होंगे जिन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं।

सूर्यकुमार यादव
01 / 05

सूर्यकुमार यादव

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव जुलाई के बाद अब जाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। इस धुआंधार बल्लेबाज के कलात्मक शॉट्स देखने के लिए फैंस बेताब होंगे और सबसे ज्यादा उम्मीदें भी उन्हीं से रहेंगी।

संजू सैमसन
02 / 05

संजू सैमसन

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज संजू सैमसन लंबे समय से टीम में प्रमुख भूमिका की तलाश कर रहे हैं। इस टी20 सीरीज के लिए ऋषभ पंत को आराम दिया गया है, ऐसे में संजू ही विकेटकीपर होंगे और शीर्ष क्रम के खास बल्लेबाज भी जो बांग्लादेश के खिलाफ आक्रामक पारियां खेल सकते हैं।

शिवम दुबे
03 / 05

शिवम दुबे

शिवम दुबे ने टी20 विश्व कप के शुरुआत में खास प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन बाद के मैचों में उनका बल्ला गरजा था। आखिरी बार वो टीम इंडिया की जर्सी में श्रीलंका के खिलाफ अगस्त में खेलते दिखे थे, जहां उनका बल्ला भी शांत दिखा था और गेंदबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। ऐसे में उनके लिए बांग्लादेश टी20 सीरीज किसी चुनौती से कम नहीं होगी।और पढ़ें

मयंक यादव
04 / 05

मयंक यादव

इस टी20 सीरीज में जिस गेंदबाज पर पूरे देश की नजरें टिकी होंगी वो हैं तेज गेंदबाज मयंक यादव। आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलते हुए उन्होंने सबसे तेज गेंद 156.7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकी थी। वो बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करेंगे।

हार्दिक पांड्या
05 / 05

हार्दिक पांड्या

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या। टी20 विश्व कप में अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीतने वाले पांड्या भी जुलाई के बाद पहली बार एक्शन में उतरेंगे और उन पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में अहम जिम्मेदारी रहेगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited