T20I करियर की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज, एक नया नाम जुड़ा

Six On First Ball Of Career: टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट पर सबकी नजरें रहती हैं। जो जितना तेज खेलेगा, उसकी उतनी तारीफ। भले ही बड़ी पारी को अंजाम ना दिया हो लेकिन चौके-छक्कों का बोलबोला इस फॉर्मेट में हमेशा से रहा है। कुछ दिलेर बल्लेबाज ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत ही छक्के के साथ की। पहली गेंद खेलते ही उसे बाउंड्री पार पहुंचा दिया। भारतीय क्रिकेट में ऐसा अब तक एक ही बल्लेबाज ने किया था, लेकिन अब एक और खिलाड़ी ने इस खास लिस्ट में अपना नाम जोड़ लिया है।

शुरुआत हो तो ऐसी
01 / 07

शुरुआत हो तो ऐसी

अगर किसी खिलाड़ी को पहली बार देश के लिए खेलने का मौका मिले और वो आते ही करियर की पहली गेंद पर छक्का जड़ दे तो ये सभी को हैरान तो करेगा लेकिन वो बल्लेबाज अपनी छाप हमेशा के लिए छोड़ जाएगा। हम उन दो भारतीय बल्लेबाजों के बारे में आपको बताते हैं जिन्होंने ये कमाल किया है।

भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी20 मैच
02 / 07

भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी20 मैच

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 219 रनों का स्कोर खड़ा किया और बाद में 11 रनों से मैच जीतने में सफलता हासिल की।

रमनदीप सिंह ने किया डेब्यू
03 / 07

रमनदीप सिंह ने किया डेब्यू

भारत की तरफ से इस मैच में एक नए खिलाड़ी के करियर का आगाज हुआ। रमनदीप सिंह ने इस मुकाबले से अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की और आते ही कुछ ऐसा किया कि सब देखते रह गए।

पहली गेंद पर छक्का
04 / 07

पहली गेंद पर छक्का

रमनदीप सिंह भारतीय पारी के अंतिम ओवरों में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने पिच पर पहुंचे। गेंदबाज एंडाइल साइमलेन ने उनको पहली गेंद फेंकी और रमनदीप ने इस गेंद पर शानदार छक्का जड़कर अपने करियर की शुरुआत कर दी।

रमनदीप की तेज पारी
05 / 07

रमनदीप की तेज पारी

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके रमनदीप सिंह को अंतिम ओवरों में तेज बल्लेबाजी करके स्कोर बढ़ाना था और उन्होंने वही काम किया। इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने रन आउट होने से पहले 6 गेंदों में 15 रन की पारी खेली जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल रहा।

बना डाला खास रिकॉर्ड
06 / 07

बना डाला खास रिकॉर्ड

इसी के साथ रमनदीप सिंह ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वो भारतीय टी20 क्रिकेट इतिहास में सूर्यकुमार यादव के बाद दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने करियर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा। ये कमाल भारत के लिए अब सिर्फ 2 बल्लेबाजों के नाम दर्ज है।

दुनिया में किस नंबर पर
07 / 07

दुनिया में किस नंबर पर

विश्व क्रिकेट की बात की जाए तो रमनदीप सिंह टी20 करियर की पहली गेंद पर छक्का जड़ने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज बन गए हैं। ये कमाल सबसे पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सोहेल तनवीर ने भारत के खिलाफ 2007 में किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited