इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में शतक जड़ चुके हैं ये भारतीय खिलाड़ी, केवल एक को मिली टीम में जगह

​Team India centurian against England in T20: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 22 फरवरी 2025 से हो रही है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में जहां कई युवा सितारों को शामिल किया गया है वहीं कुछ दिग्गजों को बाहर किया गया है इसमें से एक तो इंग्लैंड के खिलाफ टी20ई में शतक भी जड़ चुका है। इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ शतक जड़ना बेहद बड़ी बात है और टी20ई में केवल 3 ही भारतीय खिलाड़ी ये कर चुके हैं।


सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी
01 / 05

सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तानी करने वाले हैं। वे रोहित के संन्यास के बाद से टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

हेड टू हेड में भारत आगे
02 / 05

हेड टू हेड में भारत आगे

हेड टू हेड में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड से आगे हैं। टी20ई में दोनों के बीच कुल 24 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें भारत ने 13 और इंग्लैंड ने 11 जीते हैं।

सूर्यकुमार यादव
03 / 05

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने 2022 में नॉटिंघम में 117 रनों की पारी खेली थी।

रोहित शर्मा
04 / 05

रोहित शर्मा

भारतीय टी20 टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने 2018 में 56 गेंदों पर 100 रन बनाए थे।

केएल राहुल
05 / 05

केएल राहुल

टी20 टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं। राहुल ने मैनचेस्टर में 54 गेंदों पर 101 रन बनाए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited