इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11

Team India Strong Playing XI For 1st T20I vs England: ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया अब इंग्लैंड के खिलाफ दम दिखाने उतरेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का आगाज टी20 से होगा। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी। इस दौरान 360 डिग्री शॉट लगाने वाले सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया उतरेगी। आइए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया की कैसी प्लेइंग-11 हो सकती है।

01 / 05
Share

टी20 मुकाबले से सीरीज की शुरुआत

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज की शुरुआत टी20 से होगी।

02 / 05
Share

पहला मुकाबला कोलकाता में

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

03 / 05
Share

शाम में होगा मैच शुरू

भारत और इंग्लैंड के बीच सभी टी20 मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी। वहीं, तीन वनडे मैच की शुरुआत दोपहर 1.30 बजे से होगी।

04 / 05
Share

इनकी कप्तानी में उतरेगी टीम

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरेगी। टीम इंडिया पर सीरीज जीतने का दवाब होगा।

05 / 05
Share

ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-11

इंग्लैंड के खिलाफ कुछ इस तरह की प्लेइंग-11 हो सकती है। टीम में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया जा सकता है।