IPL में टीम बदलते ही जीरो से हीरो बन गए ये 5 बड़े खिलाड़ी

​IPL Players benefit most by changing teams: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है। आईपीएल मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी उतरने वाले हैं जिनकी टीमें बदल सकती है। इस टूर्नामेंट में जहां कई खिलाड़ी टीम बदलने के बाद फ्लॉप हो जाते हैं वहीं दूसरी ओर कुछ प्लेयर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने टीम बदलने का भरपूर फायदा उठाया है।


01 / 05
Share

सूर्यकुमार यादव

भारतीय टी20ई टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव 2014 से 2018 तक केकेआर के लिए आईपीएल में खेले थे हालांकि कोलकाता के लिए खेलते हुए उन्हें ज्यादा पॉपुलेरिटी नहीं मिली थी। जैसे ही वे 2018 में मुंबई से जुड़े उनकी किस्मत बदल गई। 2020 में उन्होंने दमदार रन बनाए और फिर उनकी टीम इंडिया में भी एंट्री हो गई।

02 / 05
Share

एबी डी विलियर्स

एबी डी विलियर्स ने आईपीएल के शुरुआती तीन सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले लेकिन कुछ कमाल नहीं कर पाए। वे 2011 में आरसीबी से जुड़े और उनकी किस्मत बदल गई। वे टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में शुमार रहे और खूब मशहूर भी हुए।

03 / 05
Share

शिवम दुबे

शिवम दुबे 2019 और 20 में आरसीबी का हिस्सा थे इसके बाद ने 2021 में राजस्थान रॉयल्स गए लेकिन 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ते ही उनकी किस्मत पलट गई और वे आज टीम द्वारा रिटेन भी किए गए हैं।

04 / 05
Share

डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर 2009 से लेकर 13 तक दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा थे लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। वे जैसे ही 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद में गए उनकी किस्मत बदल गई। वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में टीम को 2016 में चैंपियन बनाया।

05 / 05
Share

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक की किस्मत आरसीबी में आते ही बदल गई। उन्हें केकेआर द्वारा 2021 से पहले रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद वे आरसीबी से जुड़े और 4 साल खूब रन बनाए और अच्छी पारियां भी खेली।