सूर्यकुमार यादव 34 साल के हुए, पत्नी देविशा के हैं सबसे करीब, गजब है इनकी लव स्टोरी

Suryakumar Yadav Birthday And Love Story: भारतीय टी20 टीम के कप्तान और अपनी अद्भुत बल्लेबाजी के दम पर पूरी रफ्तार से शीर्ष स्तर पहुंचने वाले सूर्यकुमार यादव 34 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर हम जानेंगे उनके निजी जीवन, उनकी लव स्टोरी और उनकी पत्नी देविशा को लेकर कुछ खास बातें।

मुंबई में जन्में मिस्टर 360
01 / 06

मुंबई में जन्में मिस्टर 360

मैदान के चारों ओर अलग-अलग अंदाज में शॉट्स जड़ने में माहिर सूर्यकुमार को मिस्टर 360 का निकनेम मिला है। उनका जन्म मुंबई में हुआ था, हालांकि माता-पिता उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से थे। जब 10 साल के थे तभी से क्रिकेट सीखना शुरू कर दिया था। मुंबई के एटॉमिक एनर्जी स्कूल से पढ़ाई की पिल्लई कॉलेज से बी कॉम में ग्रेजुएट हुए। इसके बाद पूरा ध्यान क्रिकेट पर ही लगाया और देखते-देखते लंबे इंतजार के बाद देश का गौरव बन गए।और पढ़ें

कौन भूल सकता है टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का कैच
02 / 06

कौन भूल सकता है टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का कैच

भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के अंतिम क्षणों में बाउंड्री पर अद्भुत कैच लेकर उन्होंने जिस अंदाज में खतरनाक बल्लेबाज डेविड मिलर को पवेलियन भेजा, उसे कोई नहीं भूलेगा। उसी कैच ने भारत की खिताबी जीत पक्की कर दी थी।

कॉलेज का प्यार
03 / 06

कॉलेज का प्यार

सूर्यकुमार यादव बेहद शर्मीले हैं लेकिन कॉलेज के दिनों में जब उन्होंने 2010 में एक कार्यक्रम के दौरान देविशा शेट्टी को पहली बार देखा तो अपना दिल दे बैठे। दोनों की दोस्ती हुई और फिर चला 6 साल डेटिंग का सिलसिला।

छह साल बाद की शादी
04 / 06

छह साल बाद की शादी

दोनों ने छह साल तक एक दूसरे साथ नहीं छोड़ा और 6 साल बाद 2016 में शादी करने का फैसला किया। पारंपरिक तरीके से दोनों की शादी हुई जिसमें दक्षिण भारत और महाराष्ट्र की संस्कृति का खूब मिश्रण देखने को मिला।

क्या करती हैं देविशा
05 / 06

क्या करती हैं देविशा

देविशा एक प्रोफेशनल डांसर हैं और साथ ही सामाजिक कार्य भी करती हैं। देविशा ने कई ऐसे प्रोजेक्ट शुरू किए जिससे समाज की समास्याओं का हल निकाला जा सके और लोगों की मदद की जा सके, वो आज भी इसे जारी रखे हुए हैं।

एक दूसरे का सहारा
06 / 06

एक दूसरे का सहारा

कई इंटरव्यू में सूर्यकुमार इस बात को जाहिर कर चुके हैं कि देविशा उनके जीवन में वो व्यक्ति हैं जो उनका सहारा हैं, हर खराब या अच्छी स्थिति में उन्होंने सूर्या का साथ दिया और उससे बाहर निकलने में भी मदद की। वहीं दूसरी तरफ सूर्या ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी देविशा को उसके करियर को आगे बढ़ाने में अपना पूरा समर्थन दिया है।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited