हार्दिक की जगह मुंबई इंडियंस की कप्तानी करना चाहता था ये खिलाड़ी, आखिरी में साइन की रिटेंशन डील

Mumbai Indians IPL 2025 Captain: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के रिटेंशन लिस्ट का ऐलान कर दिया गया है। इसमें मुंबई इंडियंस की टीम मैनेजमेंट ने बड़ी समझदारी से ज्यादा पैसे खर्च ना करते हुए अपनी टीम के सभी कोर खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। टीम द्वारा एक शानदार वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें सभी प्लेयर्स के बीच भाईचारा नजर आ रहा है। हालांकि इसी बीच रिपोर्ट में सूर्यकुमार यादव को लेकर एक बड़ा खुलासा किया गया है।


हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी
01 / 06

हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी

मुंबई इंडियंस के कप्तान बदलने की चर्चाएं लंबे समय से चल रही थी हालांकि टीम ने ये साफ कर दिया है कि आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या ही टीम की कप्तानी करेंगे।

2
02 / 06

2

ये खिलाड़ी हुए रिटेन
03 / 06

ये खिलाड़ी हुए रिटेन

मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया है। उन्होंने सारे विदेशी खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

सूर्यकुमार यादव करना चाहते हैं कप्तानी
04 / 06

सूर्यकुमार यादव करना चाहते हैं कप्तानी

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक भारत के टी20ई कप्तान सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की कप्तानी करना चाहते हैं उन्होंने मैनेजमेंट से उनके भविष्य में कप्तानी को लेकर भी चर्चा की थी। हालांकि फ्रेंचाइज ने उन्हें कोई भी वादा करने से इंकार कर दिया था।

सूर्या ने अंत में साइन की डील
05 / 06

सूर्या ने अंत में साइन की डील

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सूर्या और मुंबई इंडियंस के बीच लंबे समय तक बातचीत का दौर चलता रहा और सूर्यकुमार यादव ने सबसे आखिरी में रिटेंशन डील साइन करने का फैसला किया। हालांकि भविष्य में उन्हें हार्दिक की जगह कप्तान बनाया जाएगा कि नहीं इसे लेकर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता।

हार्दिक की जगह बने भारतीय टीम के कप्तान
06 / 06

हार्दिक की जगह बने भारतीय टीम के कप्तान

टी20ई वर्ल्ड कप के बाद ये माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे लेकिन सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया। इस फैसला पर हार्दिक की तरफ से कोई नाराजगी नहीं देखी गई।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited