हार्दिक की जगह मुंबई इंडियंस की कप्तानी करना चाहता था ये खिलाड़ी, आखिरी में साइन की रिटेंशन डील

Mumbai Indians IPL 2025 Captain: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के रिटेंशन लिस्ट का ऐलान कर दिया गया है। इसमें मुंबई इंडियंस की टीम मैनेजमेंट ने बड़ी समझदारी से ज्यादा पैसे खर्च ना करते हुए अपनी टीम के सभी कोर खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। टीम द्वारा एक शानदार वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें सभी प्लेयर्स के बीच भाईचारा नजर आ रहा है। हालांकि इसी बीच रिपोर्ट में सूर्यकुमार यादव को लेकर एक बड़ा खुलासा किया गया है।


01 / 06
Share

हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी

मुंबई इंडियंस के कप्तान बदलने की चर्चाएं लंबे समय से चल रही थी हालांकि टीम ने ये साफ कर दिया है कि आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या ही टीम की कप्तानी करेंगे।

02 / 06
Share

2

03 / 06
Share

ये खिलाड़ी हुए रिटेन

मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया है। उन्होंने सारे विदेशी खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

04 / 06
Share

सूर्यकुमार यादव करना चाहते हैं कप्तानी

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक भारत के टी20ई कप्तान सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की कप्तानी करना चाहते हैं उन्होंने मैनेजमेंट से उनके भविष्य में कप्तानी को लेकर भी चर्चा की थी। हालांकि फ्रेंचाइज ने उन्हें कोई भी वादा करने से इंकार कर दिया था।

05 / 06
Share

सूर्या ने अंत में साइन की डील

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सूर्या और मुंबई इंडियंस के बीच लंबे समय तक बातचीत का दौर चलता रहा और सूर्यकुमार यादव ने सबसे आखिरी में रिटेंशन डील साइन करने का फैसला किया। हालांकि भविष्य में उन्हें हार्दिक की जगह कप्तान बनाया जाएगा कि नहीं इसे लेकर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता।

06 / 06
Share

हार्दिक की जगह बने भारतीय टीम के कप्तान

टी20ई वर्ल्ड कप के बाद ये माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे लेकिन सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया। इस फैसला पर हार्दिक की तरफ से कोई नाराजगी नहीं देखी गई।