IPL में चमके तो इन 5 भारतीयों को मिलेगी T20 विश्व कप 2026 टीम में एंट्री
IPL to T20 World Cup 2026: अगले साल आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन होने वाला है। टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार भारत और श्रीलंका के हाथों में है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों पर सबका फोकस होगा। मौजूदा भारतीय टी20 टीम में कुछ ताकत है, तो कुछ कमजोरियां भी हैं और आने वाले समय में कई जगह खाली भी हो सकती हैं। ऐसी स्थिति में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन करके अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं। चयनकर्ताओं की नजरें इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी।

मिशन टी20 विश्व कप 2026
आईपीएल में कुछ ऐसे खिलाड़ी मैदान पर होंगे जिनका लक्ष्य भारतीय टी20 टीम में जगह बनाना होगा। ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित कर चुके हैं, ऐसे में अगर आईपीएल 2025 में वे चमके तो टी20 विश्व कप 2026 के लिए तैयार हो रही टीम इंडिया में इनको जगह मिल सकती है। आइए बताते हैं कि कौन हैं वो 5 खिलाड़ी।

IPL और टी20 वर्ल्ड कप
आईपीएल और टी20 विश्व कप 2026 का इस बार सीधा संबंध रहने वाला है, क्योंकि चयनकर्ता उन खिलाड़ियों पर नजरें रखेंगे जो भारतीय टी20 टीम में जगह हासिल करने के हकदार हैं। ऐसे ही 5 खिलाड़ी हैं जिनमें से कुछ को टीम इंडिया में जरूर जगह मिल सकती है।

स्वास्तिक चिकारा
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जन्मे 19 वर्षीय ऑलराउंडर स्वास्तिक चिकारा को आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने 30 लाख रुपये में खरीदा है। हाल में यूपी टी20 लीग में इस खिलाड़ी ने खूब दम दिखाया है और अगर उनको आरसीबी ने मौका दिया तो ये खिलाड़ी खुद को साबित कर सकता है।

अंशुल कांबोज
हाल में घरेलू क्रिकेट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कांबोज पर सबकी नजरें हैं। वो मिशन टी20 विश्व कप 2026 का अहम हिस्सा बन सकते हैं अगर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया। उनको चेन्नई सुपर किंग्स ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है।

रजत पाटीदार
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के संभावित नए कप्तान रजत पाटीदार एक लाजवाब बल्लेबाज हैं जिनकी टीम इंडिया में एंट्री होना अभी बाकी है। अगर वो आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे तो चयनकर्ता जरूर उन्हें भारतीय टी20 टीम में मौका देंगे। टी20 क्रिकेट में 2463 रन बना चुके इस बल्लेबाज को आरसीबी ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

सूर्यांश शेग्डे
इसी महीने अपना 22वां जन्मदिन मना रहे सूर्यांश शेग्डे घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं। वो बेहतरीन ऑलराउंडर हैं जिन्होंने हाल में लिस्ट-ए क्रिकेट में खूब विकेट चटकाए हैं। अब अगर आईपीएल में वो चमके तो आने वाले दिन उनके भारत की नीली जर्सी में हो सकते हैं। उनको आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने खरीदा है।

समीर रिजवी
काफी समय से उत्तर प्रदेश के मेरठ से आने वाले समीर रिजवी चर्चा में रहे हैं इसीलिए चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीम ने उनको खरीदा था और अब दिल्ली कैपिटल्स ने उनको 95 लाख रुपये में खरीद लिया है। हाल में विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेलीं जिसमें विदर्भ के खिलाफ 105 रनों की शानदार पारी को भुलाया नहीं जा सकता। रिजवी भी चयनकर्ताओं की नजरों में रहेंगे।

Bihar Board 12th Result 2025: 12वीं के बाद मिलती हैं ये टॉप सरकारी नौकरियां, सैलरी और सुविधाएं जबरदस्त

Rekha PICS : 70 उम्र में रेखा को चढ़ा दुल्हन बनने का खुमार, पांव में बंधन-नाक में नथनी बांधकर ईद से पहले करवाया चांद का दीदार

Sikandar Cast Fees: 59 साल के सलमान खान ने अपने कटोरे में डाल ली सारी मलाई, रश्मिका सहित इन सटार्स को मिला केवल चिल्लर!!

बच्चन खानदान की इस औरत से आज भी खूब डरते हैं अभिषेक बच्चन, जवाब सुन बहन श्वेता भी रह गई थी दंग

GHKKPM से निकलकर बेरोजगारी का स्वाद चख रहे हैं TV के ये 7 सितारे, घर बैठे दिन काटने पर हैं मजबूर

Bijnor: साली से शादी की चाहत चढ़ी परवान, पत्नी की कार से कुचलवा कर कराई हत्या, पति समेत दो लोग गिरफ्तार

New Financial Changes From April: कुछ UPI खाते होंगे बंद, किन निवेशकों को नहीं मिलेगा Dividend, जानें 1 अप्रैल से लागू होंगे कौन-कौन से बदलाव

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में अब रोज लगेगा राम दरबार, बनेंगे PASS, जानें रोज कितने लोग कर सकेंगे दर्शन

Delhi Budget: दिल्ली सीएम ने साधा पिछली सरकार पर निशाना, विधानसभा में बजट पेशी के दौरान बोलीं रेखा गुप्ता

7 महीने पहले 500 करोड़ी मूवी देने वाली ये हसीना 12th क्लास में लगती थी ऐसी... चाणक्य के चाचा भी न बता पाएंगे नाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited