टी20 वर्ल्ड कप फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेगी इतनी प्राइज मनी, हर खिलाड़ी होगा मालामाल
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल (T20 World Cup Final) का मंच सज चुका है। खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) की टीमें। दक्षिण अफ्रीका ने जहां पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से मात देकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है, वहीं टीम इंडिया ने दूसरे सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 68 रन से पस्त करते हुए खिताब की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। अब 29 जून को बारबडोस में इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच होगा। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आईसीसी ने इस बार कितना जीतने वाली टीम के लिए कितनी बड़ी धनराशि (T20 World Cup Winners Prize Money) का ऐलान किया है।
भारत फाइनल में पहुंचा
भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले साल नवंबर में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी, हालांकि खिताबी मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया के सामने हार का सामना करना पड़ा था। अब भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में वो कमाल दोहरा दिया है। भारत ने टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 171 रनों का लक्ष्य देने के बाद 16.4 ओवर में 103 रन पर ऑलआउट करके फाइनल का टिकट हासिल कर लिया।और पढ़ें
दोनों टीमें अपराजित
ये बेहद दिलचस्प पहलू है कि टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें भारत और दक्षिण अफ्रीका ने इस संस्करण में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। यानी दोनों ही टीमें अपराजित रहते हुए फाइनल में पहुंची हैं।
कितनी है प्राइज मनी?
टी20 विश्व कप 2024 के लिए आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी प्राइज मनी घोषित की हुई है। खिताब जीतने वाली चैंपियन टीम को 24 लाख 50 हजार डॉलर (20 करोड़ 42 लाख 49 हजार रुपये) की इनामी राशि मिलेगी। यानी विजेता टीम के सभी खिलाड़ी मालामाल होने वाले हैं।
हारने वाली टीम की इनामी राशि
वहीं टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में जिस टीम को हार मिलेगी वो भी बड़ी रकम के साथ घर जाने वाली है। रनर अप टीम के लिए 12 लाख 80 हजार डॉलर (10 करोड़ 68 लाख 6400 रुपये) की इनामी राशि का ऐलान किया गया है।
हर टीम के लिए कुछ ना कुछ
फाइनल की दोनों टीमों के अलावा टूर्नामेंट की अन्य टीमों को भी मोटी रकम मिलेगी। सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को 6,58,07,250 रुपये मिलेंगे। दूसरे राउंड में पहुंचकर हारने वाली टीमों को 3,19,50,750 रुपये मिलेंगे। 9वें से 12वें स्थान तक रहने वाली टीमों को 2,06,90,250 रुपये मिलेंगे, जबकि 13वें से 20वें पायदान के बीच रहने वाली टीमों को 1,87,65,000 रुपये की इनामी राशि मिलेगी।और पढ़ें
राजस्थान रॉयल्स के 18 साल के गेंदबाज के आगे खाता भी नहीं खोल पाए बाबर आजम
दिल्ली में छिपा है शेर की गुफा जैसा अनोखा होटल, गर्लफ्रेंड के साथ जा सकते हो घूमने, जानें खर्चा
कपूरों की बहुरानी का गजब है जलवा.. हजारों की साड़ी पहन ननदों को दिखाया ठेंगा, नए लुक में सास-पति भी देखते रह गए
ऐसी दिखती है दुनिया की सबसे बड़ी अलमारी.. एक खांचे में ही रखा जाए साल भर के कपड़े, रईस निजाम का फैशन देख चकरा जाएगा सिर
IPL नीलामी के बाद राजस्थान रॉयल्स में आए 5 ऐसे खिलाड़ी, इस बार जिताएंगे खिताब
मथुरा की शाही मस्जिद कमेटी ने 'उपासना स्थल अधिनियम, 1991' का किया समर्थन; सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका
Azamgarh: श्रद्धालुओं से भरी वैन की ट्रॉली से टक्कर, एक महिला की मौत और 22 घायल, सीएम योगी ने जताया दुख
Kharmas 2024 Daan: खरमास में करें इन चीजों का दान, जीवन में आएगी सुख, समृद्धि
ममता की हत्या! झारखंड में मां ने नवजात को नदी में फेंका, बच्ची की मौत; महिला अरेस्ट
Bigg Boss 18: 'करण वीर मेहरा की परछाईं' बताकर विवियन डीसेना ने भरे चुम के कान, अविनाश ने भी डाला आग में घी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited