टी20 वर्ल्ड कप विजेता को मिलेगा IPL से भी ज्यादा पैसा, ICC ने की प्राइज मनी की घोषणा

​आईसीसी ने आधिकारिक रुप से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी। इस बार आईसीसी प्राइज के तौर पर कुल 93.52 करोड़ रुपये बांटेगी। विजेता से लेकर हर भाग लेने वाल टीम के लिए आईसीसी ने कुछ न कुछ ईनाम की घोषणा की है।

01 / 05
Share

इस बार आईसीसी बांटेगी कुल 93.52 करोड़

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी। इस बार आईसीसी कुल 93.52 करोड़ रुपये बांटेगी।

02 / 05
Share

विजेता को मिलेगा आईपीएल चैंपियन से ज्यादा पैसा

टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को आईपीएल चैंपियन से ज्यादा पैसा मिलेगा। वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 20.36 करोड़ रुपये मिलेंगे जो आईपीएल की ईनामी राशि से अधिक है। आईपीएल चैंपियन को 20 करोड़ रुपये मिले थे। उप-विजेता को 10.64 करोड़ रुपये मिलेंगे।

03 / 05
Share

सुपर-8 में जाने वाली टीम भी होगी मालामाल

20 टीम में से 8 टीम सुपर-8 में पहुंचेगी। 4 अलग-अलग ग्रुप की टॉप-2 टीम सुपर-8 में पहुंचेगी। सुपर-8 में पहुंचने वाली हर टीम को 3.2 करोड़ रुपये मिलेंगे।

04 / 05
Share

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को मिलेगा कितना?

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले 26 और 27 जून को खेले जाएंगे। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली हर टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे।

05 / 05
Share

बाकी टीमों पर भी बरसेगा धन

आईसीसी ने 9वें से 12वें पोजिशन तक की टीम के लिए भी ईनाम की घोषणा की है। 9वें से 12वें पोजिशन पर फिनिश करने वाले टीम को 2.5 करोड़, 13वें से 20वें पोजिशन पर रहने वाले टीम को 1.8 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा एक हर एक जीत पर टीम 26 लाख रुपये के हकदार होगी।