टी20 वर्ल्ड कप विजेता को मिलेगा IPL से भी ज्यादा पैसा, ICC ने की प्राइज मनी की घोषणा
आईसीसी ने आधिकारिक रुप से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी। इस बार आईसीसी प्राइज के तौर पर कुल 93.52 करोड़ रुपये बांटेगी। विजेता से लेकर हर भाग लेने वाल टीम के लिए आईसीसी ने कुछ न कुछ ईनाम की घोषणा की है।
इस बार आईसीसी बांटेगी कुल 93.52 करोड़
आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी। इस बार आईसीसी कुल 93.52 करोड़ रुपये बांटेगी।
विजेता को मिलेगा आईपीएल चैंपियन से ज्यादा पैसा
टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को आईपीएल चैंपियन से ज्यादा पैसा मिलेगा। वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 20.36 करोड़ रुपये मिलेंगे जो आईपीएल की ईनामी राशि से अधिक है। आईपीएल चैंपियन को 20 करोड़ रुपये मिले थे। उप-विजेता को 10.64 करोड़ रुपये मिलेंगे।
सुपर-8 में जाने वाली टीम भी होगी मालामाल
20 टीम में से 8 टीम सुपर-8 में पहुंचेगी। 4 अलग-अलग ग्रुप की टॉप-2 टीम सुपर-8 में पहुंचेगी। सुपर-8 में पहुंचने वाली हर टीम को 3.2 करोड़ रुपये मिलेंगे।
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को मिलेगा कितना?
टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले 26 और 27 जून को खेले जाएंगे। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली हर टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे।
बाकी टीमों पर भी बरसेगा धन
आईसीसी ने 9वें से 12वें पोजिशन तक की टीम के लिए भी ईनाम की घोषणा की है। 9वें से 12वें पोजिशन पर फिनिश करने वाले टीम को 2.5 करोड़, 13वें से 20वें पोजिशन पर रहने वाले टीम को 1.8 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा एक हर एक जीत पर टीम 26 लाख रुपये के हकदार होगी।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited