टी20 वर्ल्ड कप विजेता को मिलेगा IPL से भी ज्यादा पैसा, ICC ने की प्राइज मनी की घोषणा
आईसीसी ने आधिकारिक रुप से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी। इस बार आईसीसी प्राइज के तौर पर कुल 93.52 करोड़ रुपये बांटेगी। विजेता से लेकर हर भाग लेने वाल टीम के लिए आईसीसी ने कुछ न कुछ ईनाम की घोषणा की है।


इस बार आईसीसी बांटेगी कुल 93.52 करोड़
आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी। इस बार आईसीसी कुल 93.52 करोड़ रुपये बांटेगी।


विजेता को मिलेगा आईपीएल चैंपियन से ज्यादा पैसा
टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को आईपीएल चैंपियन से ज्यादा पैसा मिलेगा। वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 20.36 करोड़ रुपये मिलेंगे जो आईपीएल की ईनामी राशि से अधिक है। आईपीएल चैंपियन को 20 करोड़ रुपये मिले थे। उप-विजेता को 10.64 करोड़ रुपये मिलेंगे।
सुपर-8 में जाने वाली टीम भी होगी मालामाल
20 टीम में से 8 टीम सुपर-8 में पहुंचेगी। 4 अलग-अलग ग्रुप की टॉप-2 टीम सुपर-8 में पहुंचेगी। सुपर-8 में पहुंचने वाली हर टीम को 3.2 करोड़ रुपये मिलेंगे।
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को मिलेगा कितना?
टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले 26 और 27 जून को खेले जाएंगे। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली हर टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे।
बाकी टीमों पर भी बरसेगा धन
आईसीसी ने 9वें से 12वें पोजिशन तक की टीम के लिए भी ईनाम की घोषणा की है। 9वें से 12वें पोजिशन पर फिनिश करने वाले टीम को 2.5 करोड़, 13वें से 20वें पोजिशन पर रहने वाले टीम को 1.8 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा एक हर एक जीत पर टीम 26 लाख रुपये के हकदार होगी।
तो इस वजह से झड़ते हैं बाल! देखभाल के लिए ये आसान उपाय क्यों जरुरी
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक क्यों लिया संन्यास, क्या ये है वजह
दुनिया में सात अजूबे तो सब जानते हैं, लेकिन उनके नाम और कहां-कहां हैं नहीं जानते होंगे
भूल जाओगे बैंकॉक, भारत से सिर्फ 3 घंटे दूर है ये देश, 30 हजार में घूमो 5 दिन
दो ड्रोन गिरे थे लेकिन... PSL खिलाड़ी का विस्फोटक खुलासा, पाकिस्तान क्रिकेट हुआ शर्म से लाल
एल्विश यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट से लगा झटका, रेव पार्टी मामले से जुड़ी याचिका खारिज
Johnny Depp की एक्स-पत्नी Amber Heard के घर गूंजी किलकारी, जुड़वा बच्चों की मां बनीं एक्ट्रेस
फिर से खुले 32 एयरपोर्ट, भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते हुए थे बंद; देखें हवाई अड्डों की लिस्ट
Explainer: क्या होता है ब्लूचिप फंड्स? एक साल में दिया 16% रिटर्न और जोखिम भी कम
टेस्ट क्रिकेट रिटायरमेंट से पहले हाथों में हाथ डाल साथ नजर आए विराट-अनुष्का, कूल लुक में कपल ने किया शाइन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited