इन टीमों के लगातार मैच, भारत को हर मुकाबले के बाद आराम

​T20 World cup super 8: वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में ग्रूप स्टेज का खेल समाप्त हो गया है और सुपर 8 का दौर जारी है। इस फेज में हर टीम को 3 मैच खेलने हैं और सभी का बंटवारा दो ग्रूप में हो गया है। सुपर 8 का शेड्यूल वकाफी टाइट है और समय कम होने के चलते एक दिन में दो मैच हो रहे हैं। ऐसे में कई बार टीमों को बिना ब्रेक के भी मैच खेलने पड़ रहे हैं। हालांकि टीम इंडिया के साथ ये समस्या नहीं है। जिससे आईसीसी एक बार फिर से सवालों के घेरे में हैं।


ऑस्ट्रेलिया के लगातार मैच
01 / 05

ऑस्ट्रेलिया के लगातार मैच

​वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो मैच खेलने पड़ रहे हैं। टीम का 23 जून को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला है वहीं 24 जून को अगल मैदान पर टीम को भारत से भिड़ना है ऐसे में उसके पास तैयारी का दो दिन का भी पूरा समय नहीं है।​

बांग्लादेश का भी ये ही हाल
02 / 05

बांग्लादेश का भी ये ही हाल

​ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत के ग्रूप में शामिल बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भी लगातार मैच खेलने हैं। टीम 21 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ रही है वहीं अगले ही दिन उसे भारत से मुकाबला खेलना पड़ रहा है।​

भारतीय टीम को आराम
03 / 05

भारतीय टीम को आराम

एक तरफ जहां बाकि टीमें लगातार मैच खेल रही है वहीं भारतीय टीम को हर मैच के बाद कम से कम एक दिन का ब्रेक तो मिल ही रहा है। भारत का पहला मैच 20 जून को था। उसका अगला मैच सीधे 22 जून को है वहीं टीम का तीसरा मुकाबला भी एक दिन के आराम के बाद 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है।​

फैंस ने उठाए सवाल
04 / 05

फैंस ने उठाए सवाल

​भारतीय टीम को मिल रहे ब्रेक पर सोशल मीडिया पर फैंस ने सवाल खड़े किए हैं। कई यूजर्ज का मानना है कि आईसीसी ने शायद टीम इंडिया को फायदा पहुंचाया है वहीं दूसरी टीमों को लगातार मैच खेलने पड़ रहे हैं।​

हर ग्रूप की टॉप 2 टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल में
05 / 05

हर ग्रूप की टॉप 2 टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल में

सुपर 8 राउंड में दोनों ग्रूप में 4-4 टीमें मौजूद हैं। इसमें से हर ग्रूप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी वहीं बाकि टीमोंक का सफर समाप्त हो जाएगा।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited