पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के 5 मैच विनर
टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है। इस मुकाबले में यदि टीम इंडिया को जीत दर्ज करनी है तो रोहित, विराट सहित 5 खिलाड़ियों को अपना बेस्ट देना होगा। इतना ही नहीं इस मुकाबले में रोहित और विराट के सामने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से आगे निकलने का मौका होगा। पाकिस्तान के खिलाफ इस बड़े मुकाबले में इन मैच विनर खिलाड़ियों पर खास नजर होगी।
विराट कोहली
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट अलग ही अवतार में नजर आते हैं। इस टीम के खिलाफ विराट ने टी20 वर्ल्ड कप में 132 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 308 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने चार अर्धशतकीय पारी खेली और उनका उच्चतम स्कोर 82 रन रहा है जो उन्होंने साल 2022 में खेली थी।
रोहित शर्मा (कप्तान)
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हिटमैन का रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा है, लेकिन इसके बावजूद हालिया फॉर्म के आधार पर वह टीम इंडिया के वह सबसे बड़े मैच विनर में से एक हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में रोहित ने 5 मैच में 121 की स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 30 रन है।
हार्दिक पांड्या
पहले मैच में हार्दिक ने 3 विकेट चटकाए थे। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में वह टीम इंडिया के एक्स फैक्टर होंगे। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 पारी में 51 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 3 मैच में 4 विकेट भी चटकाए थे।
जसप्रीत बुमराह
बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में केवल 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह के नाम 2 मैच में 1 विकेट है।
कुलदीप यादव
कुलदीप यादव ने बाबर आजम सहित पाकिस्तान के कई बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है। ऐसे में इस मुकाबले में वह भारत के मैच विनर बन सकते हैं। एशिया कप में उनके 5 विकेट के स्पेल को कौन भूल सकता है।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited