पाकिस्तान की हार पर रो पड़ा यह विकेटकीपर बल्लेबाज
पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। सुपर ओवर वाले इस मुकाबले में उसे यूएसए ने पटखनी दी। इस हार से पाकिस्तान टीम सहित कई पूर्व खिलाड़ी आहत हैं। पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे पाकिस्तान टीम की सबसे बड़ी बेइज्जती बताया। बाबर एंड कंपनी के लिए यह हार टी20 वर्ल्ड कप में उनके सफर को मुश्किल बना चुका है और अब उसे भारत के खिलाफ 9 जून को होने वाले मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
उलटफेर का शिकार पाकिस्तान
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को गुरुवार को बड़े उलटफेर का सामना करना पड़ा। डलास में खेले गए इस मुकाबले का फैसला सुपर ओवर से किया गया जिसमें यूएसए की टीम ने पाकिस्तान को 5 रन से हरा दिया।
पाकिस्तान की सबसे बड़ी बेइज्जती
यूएसए के खिलाफ मिली इस हार को पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने सबसे बड़ी बेइज्जती करार दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम के लिए इससे बड़ी बेइज्जती नहीं हो सकती जो उसे यूएसए से हारकर मिली है।
सेलेक्शन प्रोसेस पर उठाया सवाल
अकमल यहीं नहीं रुके और उन्होंने पाकिस्तान के इस खराब प्रदर्शन पर सेलेक्शन प्रक्रिया पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अब टीम में खिलाड़ियों का सेलेक्शन पसंद और नापसंद के आधार पर किया जा रहा है।
बात करते-करते रो पड़े अकमल
अकमल टीम की आलोचना करते-करते रो पड़े। उन्होंने कहा कि मैं लकी हूं कि उन खिलाड़ियों के साथ खेला जिनमें खेलने का एक जुनून था। 2007 में आयरलैंड के खिलाफ मैच को छोड़ दें तो हमलोग कभी भी अपसेट का शिकार नहीं हुए।
हर तीसरे महीने खुशखबरी दे रही है
कामरान अकमल ने कहा कि यह टीम हर तीसरे महीने खुशखबरी दे रही है। घरेलू स्तर पर क्रिकेट में राजनीति का हस्तक्षेप हो रहा है। लोग पसंद और नापसंद पर टीम बना रहे हैं। उन्होंने फिटनेस पर भी सवाल उठाया है।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited