टी20 विश्व कप में 17 साल में कितनी बढ़ी प्राइज मनी, इस बार विनर होगा मालामाल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 का खिताबी मुकाबला शनिवार को बारबाडोस के ब्रिज टाउन में खेला जाएगा। रोहित शर्मा और एडेन मार्करम की कप्तानी वाली टीमों में से जो चैंपियन बनेगी उसे टी20 विश्व कप इतिहास की सबसे ज्यादा ईनामी राशि मिलेगी। साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में पहली बार टी20 विश्व कप का आयोजन हुआ था। जानिए तब से लेकर अब तक 17 साल में 9 संस्करण में जानिए इनामी राशि में कितनी बढ़ोत्तरी हुई?
2007 में टीम इंडिया को मिले थे 10 करोड़
साल 2007 में पहले टी20 विश्व कप में चैंपियन बनने वाली टीम इंडिया को 1.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 10 करोड़ भारतीय रुपये बतौर इनाम मिले थे। वहीं उपविजेता रही पाकिस्तानी टीम के खाते में तकरीबन 5 करोड़ रुपये गए थे।
17 साल में दोगुनी हुई ईनामी राशि
साल 2024 में टी20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली टीम को 2.45 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 20.43 करोड़ रुपये बतौर ईनाम मिलेंगे। वहीं उपविजेता बनने वाली टीम को 1.28 मिलियन यूएसडी यानी लगभग 10.68 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी जो कि 2007 के विजेता को मिली राशि से थोड़ी ज्यादा है।
2009 और 2010 में पड़ी मंदी की मार
साल 2009 और 2010 में आयोजित टी20 विश्व कप की ईनामी राशि 8 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी तकरीबन 6.67 करोड़ रुपये थी। ये वक्त वैश्विक आर्थिक मंदी का था। ऐसे में ईनामी राशि में 33 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
2012 और 2014 में हुआ इजाफा
साल 2012 में श्रीलंका और 2014 में बांग्लादेश की मेजबानी में आयोजित टी20 विश्व कप में ईनामी राशि 1.1 मिलियन यूएसडी यानी 9.17 करोड़ रुपये की ईनामी राशि खिताब जीतने वाली टीमों को दी गई थी।
भारत की मेजबानी में हुई रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी
साल 2016 में भारत की मेजबानी में पहली बार आयोजित टी20 विश्व कप में आईसीसी ने ईनामी राशि को बढ़ाकर 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 13.34 करोड़ रुपये कर दिया। ये बढ़ोत्तरी तकरीबन साढ़े पैंतालीस प्रतिशत की थी। यही ईनामी राशि विजेता टीम को साल 2021 और 2022 के विश्व कप में भी मिली।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited