टी20 विश्व कप में 17 साल में कितनी बढ़ी प्राइज मनी, इस बार विनर होगा मालामाल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 का खिताबी मुकाबला शनिवार को बारबाडोस के ब्रिज टाउन में खेला जाएगा। रोहित शर्मा और एडेन मार्करम की कप्तानी वाली टीमों में से जो चैंपियन बनेगी उसे टी20 विश्व कप इतिहास की सबसे ज्यादा ईनामी राशि मिलेगी। साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में पहली बार टी20 विश्व कप का आयोजन हुआ था। जानिए तब से लेकर अब तक 17 साल में 9 संस्करण में जानिए इनामी राशि में कितनी बढ़ोत्तरी हुई?

2007 में टीम इंडिया को मिले थे 10 करोड़
साल 2007 में पहले टी20 विश्व कप में चैंपियन बनने वाली टीम इंडिया को 1.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 10 करोड़ भारतीय रुपये बतौर इनाम मिले थे। वहीं उपविजेता रही पाकिस्तानी टीम के खाते में तकरीबन 5 करोड़ रुपये गए थे।

17 साल में दोगुनी हुई ईनामी राशि
साल 2024 में टी20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली टीम को 2.45 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 20.43 करोड़ रुपये बतौर ईनाम मिलेंगे। वहीं उपविजेता बनने वाली टीम को 1.28 मिलियन यूएसडी यानी लगभग 10.68 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी जो कि 2007 के विजेता को मिली राशि से थोड़ी ज्यादा है।

2009 और 2010 में पड़ी मंदी की मार
साल 2009 और 2010 में आयोजित टी20 विश्व कप की ईनामी राशि 8 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी तकरीबन 6.67 करोड़ रुपये थी। ये वक्त वैश्विक आर्थिक मंदी का था। ऐसे में ईनामी राशि में 33 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

2012 और 2014 में हुआ इजाफा
साल 2012 में श्रीलंका और 2014 में बांग्लादेश की मेजबानी में आयोजित टी20 विश्व कप में ईनामी राशि 1.1 मिलियन यूएसडी यानी 9.17 करोड़ रुपये की ईनामी राशि खिताब जीतने वाली टीमों को दी गई थी।

भारत की मेजबानी में हुई रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी
साल 2016 में भारत की मेजबानी में पहली बार आयोजित टी20 विश्व कप में आईसीसी ने ईनामी राशि को बढ़ाकर 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 13.34 करोड़ रुपये कर दिया। ये बढ़ोत्तरी तकरीबन साढ़े पैंतालीस प्रतिशत की थी। यही ईनामी राशि विजेता टीम को साल 2021 और 2022 के विश्व कप में भी मिली।

इकलौता रेलवे स्टेशन जो आधा गुजरात और आधा महाराष्ट्र में है, आप भी नहीं जानते

कछुआ की अंगूठी पहनने से क्या होता है? किन्हें बिल्कुल भी नहीं पहननी चाहिए

बच्चा बन गया है जिद्दी, तो मारने पीटने की बजाय इस तरह करें हैंडल, बंद हो जाएगी सारी मनमानी

सुबह उठते ही दिख रहे ये संकेत तो समझें बढ़ रहा है ब्लड प्रेशर, इग्नोर करने से बिगड़ जाएगी दिल की सेहत

मुंबई इंडियंस में शामिल होगा वर्ल्ड कप विजेता बल्लेबाज, IPL शुरू होते ही करेगा कमाल

और बढ़ा शाहबेरी रोड का इंतजार... अब इतने समय में पूरा होगा काम, ACEO ने दी चेतावनी

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा फिसला, निफ्टी 25000 पर; एयरटेल- JSW इंफ्रास्ट्रक्चर फोकस में

Stocks To Watch Today 16 May 2025: ITC होटल्स, LIC हाउसिंग फाइनेंस समेत इन शेयरों पर रखें नजर

ED ने तमिलनाडु टीएएसएमएसी मामले में फिर से मारे छापे, PMLA अधिनियम के तहत की जा रही कार्रवाई

दीपिका कक्कड़ को हुआ लिवर में बड़ा ट्यूमर, सर्जरी से पहले पत्नी के लिए दुआ मांग रहे पति शोएब इब्राहिम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited